- Home
- Entertainment
- South Cinema
- भाई के मर्डर की साजिश रच एक्ट्रेस चली गई फिल्म प्रमोशन पर, फिर प्रेमी ने साथियों संग मिलकर की हत्या
भाई के मर्डर की साजिश रच एक्ट्रेस चली गई फिल्म प्रमोशन पर, फिर प्रेमी ने साथियों संग मिलकर की हत्या
मुंबई. कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) को पुलिस ने उनके 32 साल के भाई राकेश काटवे (Rakesh Katwe) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश की मौत में उनकी बहन शनाया का भी हाथ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छानबीन में सामने आया कि शनाया का अफेयर नियाज अहमद कटिगार से चल रहा था, जिसको राकेश पसंद नहीं करता था। ऐसे में राकेश को मारने का प्लान बनाया गया। पुलिस ने बताया कि शनाया के भाई राकेश के शरीर के टुकड़े सिटी में अलग-अलग जगहों पर मिले हैं। राकेश का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले। वहीं, इस हत्या में 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। शनाया को भी हुबली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शनाया का अफेयर लंबे समय से नियाज अहमद काटिगर से चल रहा था। इस बात की भनक जब शनाया के भाई राकेश को लगी तो वह नाराज हुआ और उसने आपत्ति जताई। उसे नियाज अहमद पसंद नहीं था।
खबरों की मानें तो शनाया, नियाज के प्यार में इस कदर पागल थी कि उनसे अपने ही भाई को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस पूरी वारदात को 9 अप्रैल को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि शनाया ने नियाज के साथ मिलकर पहले भाई की हत्या का फुलप्रूफ प्लान बनाया और फिर खुद अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए चली गई।
पुलिस के अनुसार बात 9 अप्रैल की है जब शनाया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हुबली गईं थी। इसी दिन शनाया के घर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। कटिगार और उसके 4 दोस्तों ने मिलकर राकेश की गला दबाकर हत्या कर दी।
फिर हत्या के एक दिन बाद काटिगर और उसके दोस्तों ने राकेश की डेड बॉडी के कई टुकड़े किए और इन टुकड़ों को कई जगहों पर फेंक दिया।
बताया गया था कि राकेश काटवे का सिर देवरागुडीहल के जंगली इलाकों से मिला था। जबकि बॉडी के अन्य टुकड़े गडक रोड के अलावा अन्य जगहों से बरामद किए गए।
क युवक की लाश कई टुकड़ों में मिलने के बाद धारवाड़ जिले की पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम बनाई थीं। इस टीम ने सबसे पहले 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इनमें 21 साल के नियाज अहमद काटिगर, 21 साल के तौसीफ छनापुर, 24 साल के अल्ताफ मुल्ला और 19 साल के अमन गिरानीवाले शामिल थे। बाद में इस मामले में पुलिस ने 3 और संदिग्धों को भी पकड़ा था।
जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड का लिंक राकेश की बहन और एक्ट्रेस शनाया काटवे से जुड़ता गया। फिर शनाया को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बात शयाना के करियर की करें तो उन्होंने महज 3 साल पहले 2018 में राघवंका प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म इदम प्रेमम जीवनम से कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसी साल यानी 2021 में उनकी फिल्म ओंदू घंटेया कथे रिलीज होगी। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले शनाया मॉडलिंग किया करती थी। वे मिस इंडिया एलिगेंट 2017 की विनर भी रह चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।