- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Kantara box office : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने लूट ली दिवाली, डेट-टू-डेट धमाकेदार प्रदर्शन जारी
Kantara box office : ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने लूट ली दिवाली, डेट-टू-डेट धमाकेदार प्रदर्शन जारी
- FB
- TW
- Linkdin
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कारोबार के पहले दिन 'कांतारा' ने 1.27 करोड़ के बड़े कलेक्शन के साथ डेब्यू किया था। इसका दूसरे दिन का टेक 2.75 मिलियन डॉलर था। वहीं मूवी हिंदी बाजार में तीसरे दिन नेट 3.5 करोड़ की कमाई की थी।
शुक्रवार की तुलना में सोमवार को टिकट की कीमतों में कटौती के बाद, इसके कलेक्शन में आश्चर्यजनक रूप से 40% से 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो 1.75 करोड़ थी।
मंगलवार को फिल्म ने 1.95 करोड़ रुपए कमाए, वहीं बीते बुधवार को इस फिल्म ने 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। गुरुवार को हिंदी बाजार में नेट, जो उछलकर 2.05 करोड़ हो गया।
वहीं बीते सप्ताह के शुक्रवार को हिंदी बाजार में इसने अच्छा उछाल दर्ज किया था, शनिवार को हिंदी मार्केट में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.55 करोड़ पर पहुंच गया। रविवार और सोमवार को क्रमश: 2.65 करोड़ और 1.90 करोड़ कमाए हैं।
`मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक हिंदी बाजार में इसने 2.35 करोड़ की कमाई की, जो बीते दिन बुधवार को बढ़कर 2.60 करोड़ हो गई है।
इसके अलावा, 'कांतारा' ने IMDb की भारत की मौजूदा टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर शुरुआत की, जो हाल ही में रिलीज़ हुई थी। कांतारा, साउथ के कल्चर पर बेस्ड इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
कांतारा में एक महाकाव्य कथा के साथ आगे बढ़ती है। इसमें दक्षिण भारत की परंपरा को बहुत ही सधे अंदाज़ में दिखाया गया है। जिसे पूरे भारत के दर्शकों ने पसंद किया है ।
ये भी पढ़ें
सबसे कम कमाई करने वाली अजय देवगन की 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ
बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS
जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा