- Home
- Entertianment
- South Cinema
- इस साउथ मेकर ने क्यों की HIT यश को लेकर इतनी बड़ी बात, FLOP बॉलीवुड पर कर डाला ऐसा कमेंट
इस साउथ मेकर ने क्यों की HIT यश को लेकर इतनी बड़ी बात, FLOP बॉलीवुड पर कर डाला ऐसा कमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
विजय किरागंदूर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने 2018 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 को लेकर कहा कि हम एक ऐसा फिल्म बनाना चाहते थे जिसे ग्लोबली पसंद किया जा सके। इसी विचार के साथ हमे प्रोजेक्ट शुरू किया था। फिल्म बनने के बाद इसे हमने कुछ लोगों को इसलिए दिखाया था कि ताकि हम यह जान सके कि इसे हम पूरे इंडिया में लेकर आ सकते हैं या नहीं।
विजय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा इसे हमने खासतौर पर एसएस राजामौली को दिखाई क्योंकि उन्होंने ही पैन इंडिया फिल्मों की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म देखकर कहा था कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसका कंटेंट भी अलग है और यह पूरे भारत में काम करेंगी। फिर हमने अनिल थडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया और इसे अन्य भाषाओं में डब किया।
उन्होंने बताया कि केजीएफ के दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में काम किया। केजीएफ के दोनों पार्ट ने यश को सुपरस्टार बना दिया। विजय की तारीफ करते हुए कहा कि यश एक ऐसा स्टार है जो पैन इंडिया फिल्म के परफेक्ट हैं। अब वो छोटी फिल्में नहीं कर सकते हैं, उन्हें अब अपने बड़े-बड़े टारगेट को हराना है।
उन्होंने कहा कि केजीएफ 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। अब हमारी दूसरी फिल्म प्रभास के साथ सालार हैं। उन्होंने बताया कि सालार का टीजर जल्द ही जारी किया जाएगा, हालांकि, अभी इसकी डेट फिक्स नहीं है।
उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर भी बात की। उन्होंने कहा- हमें ऑडियंस का माइंड सेट भी समझना होगा। अब दर्शकों को कुछ भी नहीं दिखाया जा सकता। अगर वह टिकिट लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं तो उनको सीट पर बैठाने के लिए हमारा कंटेंट भी शानदार होना चाहिए। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते और उम्मीद नहीं कर सकते कि वे सिनेमाघरों में किसी भी फिल्म के लिए आएंगे।
उन्होंने कहा- हमें ऑडियंस को ध्यान में रखना चाहिए और बड़े पर्दे के लिए फिल्में बनानी चाहिए। अगर फिल्म ऐसी है कि घर पर भी इसका लुत्फ उठाया जा सकता है तो बेहतर होगा कि इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाए।
उन्होंने अपने प्रोड्क्शन हाउस को लेकर बात की कि आने वाले 2 साल में हमारे पास पाइनलाइन में करीब 14 फिल्में है और इन पर करबी 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हम कुछ रीजनल और कुछ पैन इंडिया फिल्म बनाएंगे। हमने बघीरा की घोषणा की और इसकी कहानी प्रशांत नील ने लिखी है।
ये भी पढ़ें
ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन
बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स