- Home
- Entertianment
- South Cinema
- KGF 2 Star यश ने टीवी सीरियल से की थी शुरुआत, ड्राइवर के बेटे की फिल्म ने कमाए थे 1200 करोड़ रुपए
KGF 2 Star यश ने टीवी सीरियल से की थी शुरुआत, ड्राइवर के बेटे की फिल्म ने कमाए थे 1200 करोड़ रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
टेलीविजन पर कुछ वर्षों के बाद, उन्हें 2008 में मोगिना मनासु में लीड रोल के लिए चुना गया था । उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यश इतने कम समय में इतना कुछ हासिल कर लेगें।
KGF : चैप्टर 2 के रिलीज़ होने से पहले ही इसे लेकर एक्टर यश ने अपनी उम्मीद जताई थी। उन्होंने अपने कर्नाटक फैंस से कहा था कि केजीएफ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को यश और सम्मान दिलाएगी।
यश के शानदार लुक्स और फिल्मी शख्सियत की वजह से कर्नाटक से बाहर के दर्शकों ने यश को आसानी से अपना लिया। वहीं KGF: चैप्टर 2 ने पूरी तरह से कन्नड़ इंडस्ट्री का चेहरा बदल दिया।
एक्टर आज अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। यश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फ़िल्म जंबाड़ा हुडुगी (Jambada Hudugi ) से की थी, इसमें उन्होंने सपोर्टिंग किरदार निभाया था।
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनके पिता अरुण कुमार KSRTC में ड्राइवर हुआ करते थे । उनका मां का नाम पुष्पा है।
यश ने कन्नड़ टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी । अशोक कश्यप द्वारा निर्देशित उनकी पहली मेगा सीरीज़ नंदा गोकुला थी। इसके कुछ समय बाद यश को फिल्मों से ऑफर आने शुरू हुए थे ।
उन्होंने शशांक द्वारा निर्देशित फिल्म मोगिना मनसू के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर का पुरस्कार जीता था । यश की पहली कॉर्मिशियल हिट मोदलासला थी, जिसका डायरेक्शन पुरुषोत्तम सी सोमनाथपुरा ने किया था, जो 2010 में रिलीज़ हुई थी ।
इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं और साल 2014 में सैंडलवुड में सबसे अधिक फीस वसूलने वाले एक्टर कन्नड़ एक्टर्स में शुमार हो गए ।
यश ने अपनी दो फिल्मों, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी और मास्टरपीस के लिए सिंगिग भी की है। उन्होंने इन फिल्मों 'अन्नथम्मा' और 'अन्नंगे लव अगाइड' गाने गाए थे।
यश अपनी एक्ट्रेस- वाइफ राधिका पंडित से टीवी सीरियल नंदा गोकुला के सेट पर मिले थे, जहां दोनों में प्यार हो गया। इस कपल ने 9 दिसंबर 2016 को शादी की थी।
यश और उनकी पत्नी राधिका ने यशो मार्ग फाउंडेशन की शुरुआत की थी । इसका मकसद गरीबों की मदद करना है। कपल ने कोप्पल जिले में झीलों के कायाकल्प के लिए 4 करोड़ रुपए दिए थे ।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान