- Home
- Entertianment
- South Cinema
- कौन है वह एक्ट्रेस, जिसके कारण महेश बाबू के भाई की जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी ने चप्पल तक चला दी
कौन है वह एक्ट्रेस, जिसके कारण महेश बाबू के भाई की जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी ने चप्पल तक चला दी
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के सौतेले भाई और अभिनेता नरेश इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ में आए भूचाल को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ सप्ताह से ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 43 साल की एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से चौथी शादी कर ली है। हालांकि, शनिवार को 59 वर्षीय नरेश ने इन ख़बरों का खंडन कर दावा किया कि पत्नी राम्या रघुपति तलाक का नोटिस भेजने के बाद से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच रविवार को राम्या ने मैसूर के एक होटल में ठहरे नरेश पर चप्पल से हमला कर दिया। लेकिन जिस एक्ट्रेस का पूरे मामले में नाम आ रहा है, उसके बारे में हिंदी बेल्ट के ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको पवित्रा लोकेश के बारे में ही बता रहे हैं....
| Published : Jul 03 2022, 06:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पवित्रा लोकेश कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं और उन्हें टीवी व सीरियल्स में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल करते देखा जाता है।
पवित्रा लोकेश कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिवंगत मैसूर लोकेश की बेटी हैं। उनकी मां पेशे से शिक्षक रही हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम आदि लोकेश है और जो एक्टिंग लाइन में ही है।
पवित्रा उस वक्त 9वीं कक्षा की स्टूडेंट थीं, जब उनके पिता मैसूर लोकेश का निधन हो गया था। बताया जाता है कि उन्होंने मैट्रिक एग्जाम में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और वे सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखती थीं। हालांकि, पिता के निधन के बाद उन्होंने मां की मदद का फैसला लिया और एक्टिंग की दुनिया में आ गईं।
पवित्रा ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा, तब वे 16 साल की थीं। उन्हें अब तक 150 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करते देखा जा चुका है, जिनमें 'उल्टा पलटा', 'हुच्चा', 'नानू नाने', 'एक्सक्यूज मी', 'नायी नारालू', 'सत्या इन लव', 'बर्फी', 'गंगा' और 'पोगारू' शामिल हैं। तेलुगु में उन्हें 'सन ऑफ़ सत्यमूर्ति', 'ब्रूस ली : द फाइटर', 'मिस्टर मजनू', 'अस्वथामा' और 'सरकारु वारी पाटा' जैसी फिल्मों में देखा गया है। पवित्रा ने 'अयोग्य' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पवित्रा की पहली शादी हैदराबाद बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। हालांकि, पेशेवर कारणों से वे उनसे अलग हो गईं।
बाद में पवित्रा 11 साल तक थिएटर आर्टिस्ट और टीवी एक्टर सुचेन्द्र प्रसाद के साथ रिलेशनशिप में रहीं। उन्होंने 2007 में शादी की और 2018 में उनका तलाक हो गया। सुचेन्द्र से पवित्रा के दो बच्चे बताए जाते हैं, जिनमें से एक विस्कृता नाम की बेटी है।
और पढ़ें...
महेश बाबू की भाभी चप्पल लेकर होटल में ठहरे 'भाई' को मारने दौड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'टप्पू' छोड़ दिया शो? 'भिड़े मास्टर' ने बताया क्यों अचानक गायब हो गए
टीनएज में रवीना टंडन के साथ होती थी छेड़छाड़, बोलीं- वह सब सहा, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं