- Home
- Entertianment
- South Cinema
- कभी इस गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है नागार्जुन की बहू, 3 साल पहले पहली पत्नी के बेटे से की शादी
कभी इस गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है नागार्जुन की बहू, 3 साल पहले पहली पत्नी के बेटे से की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, समांथा की फिट बॉडी और हेल्दी लुक देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि कभी वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से लड़ चुकी हैं। 2013 में जांच के बाद उन्हें पता चला कि वो डायबिटिक पेशेंट हैं। इसके चलते उन्हें मणि रत्नम समेत कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में छोड़नी पड़ी थीं।
हालांकि इलाज के बाद अब वो इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं। फिल्म 'S/o Satyamurthy' में समांथा ने डायबिटिक पेशेंट का किरदार भी प्ले किया है। शुरुआती दौर में समांथा पैसों की तंगी के चलते काफी परेशान रहती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने पहले छोटी-मोटी पार्ट टाइम जॉब शुरू की और इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं।
एक बार पॉपुलर सिनेमेटोग्राफर और डायरेक्टर रवि वर्मन ने उन्हें देखा और फिल्म 'मास्कोविन कावेरी' में ले लिया। समांथा की पहली साइन की गई फिल्म यही है लेकिन रिलीज पहले 'ये माया चेसावे' हुई।
समांथा के पिता तेलुगु, जबकि मां मलयाली हैं। हालांकि बावजूद इसके वो खुद को तमिलियन मानती हैं। इसकी वजह यह है कि समांथा चेन्नई में ही पली-बढ़ी हैं। समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।
2014 में आई फिल्म 'मनम' में समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाया गया है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भले ही उन्हें समांथा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनके फैमिली वाले और क्लोज फ्रेंड उन्हें निकनेम 'यशोदा' से ही बुलाते हैं। यहां तक कि समांथा जब एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं तो वो भी उन्हें 'यशो' कहकर ही बुलाते थे।
समांथा रुथ प्रभु ने सितंबर, 2016 में नागा चैतन्य के साथ अपनी रिलेशनशिप कबूल की। वैसे, ये कपल पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री में नागा उनके पहले दोस्त बने और तब से अब तक वो उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड भी हैं।
समांथा ने 2012 में आई हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ प्रतीक बब्बर, एमी जैक्सन और मनु ऋषि ने काम किया। फिल्म के डायरेक्टर गौतम मेनन हैं।
समांथा काफी सोशल वर्क करती हैं। उन्होंने 'प्रत्यूषा सपोर्ट' नाम से एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो कुछ एरिया में हेल्थकेयर सपोर्ट प्रोवाइड कराता है। यह एनजीओ जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराता है।
पति नागा चैतन्य के साथ समांथा रूथ प्रभु।
समांथा रूथ प्रभु।