- Home
- Entertianment
- South Cinema
- आखिर किस तरह के लड़के से शादी करना चाहती हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, 24 साल की एक्ट्रेस ने किया खुलासा
आखिर किस तरह के लड़के से शादी करना चाहती हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, 24 साल की एक्ट्रेस ने किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि उन्हें तमिल कल्चर काफी प्रभावित करता है और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हुई हूं और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है। उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करूंगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी।
बता दें कि फिल्म 'गीता गोविंदम' में रश्मिका मंदाना के हीरो रहे एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहती हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। कई बार कपल को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। विजय रश्मिका की फैमिली के साथ भी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया है।
विजय देवरकोंडा ने इसी साल 9 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर रश्मिका ने अपनी सोशल स्टोरी पर विजय देवरकोंडा के साथ बिताए गए स्पेशल मोमेंट की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इन फोटोज में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए थे। फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा था- मुझे पता है कि मैं सुपर लेट हूं... लेकिन हैप्पीएस्ट बर्थडे मिस्टर देवरकोंडा।
रश्मिका को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'जर्सी' के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं।
इसके साथ ही रश्मिका अब साउथ की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं। रश्मिका मंदाना ने 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और सिर्फ 4 साल में ही साउथ की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। फीस के मामले में अब रश्मिका नयनतारा, अनुष्का शेट्टी और नागार्जुन की बहू समांथा को टक्कर दे रही हैं।
रश्मिका बहुत ही कम समय में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस बनीं। फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की।
रश्मिका मंदाना ने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज से जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई भी की है। पढ़ाई के दौरान ही रश्मिका को मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।
मॉडलिंग के दौरान रश्मिका ने कई विज्ञापनों में काम किया। 2014 में उन्होंने फ्रेश फेस ऑफ इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद वो क्लीन एंड क्लियर कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई थीं।
रश्मिका के करियर की बात करें तों उन्होंने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं।
रश्मिका जल्द ही पुष्पा, मिशन मजनू और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना को भले ही अभी ज्यादा लोग न जानते हों, लेकिन इनके चर्चे बॉलीवुड तक भी पहुंच चुके हैं। फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं।