- Home
- Entertianment
- South Cinema
- मौसी बनना चाहती है काजल अग्रवाल की बहन, इस वजह से चाहती हैं कि जल्द मां बने बड़ी बहन
मौसी बनना चाहती है काजल अग्रवाल की बहन, इस वजह से चाहती हैं कि जल्द मां बने बड़ी बहन
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरव्यू के दौरान निशा ने कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि काजल को जल्द बेबी हो और इसके पीछे मेरा अपना निजी मतलब भी है। मैं उसे ये बात शादी के वक्त से ही कह रही हूं। क्योंकि अगर वो देरी करेंगे, तो मेरा बेटा उनके साथ एज गैप की वजह से घुलमिल नहीं पाएगा। बता दें कि निशा का बेटा 3 साल का पहले ही हो चुका है।
इससे पहले, काजल के बर्थडे पर उनकी बहन निशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। निशा ने काजल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें से कुछ फोटोज में उनके जीजू गौतम किचलू भी नजर आ रहे थे। इन फोटोज के साथ निशा ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग मैं आपको दुनिया का सारा प्यार मिलने की कामना करती हूं।
काजल की बहन निशा अग्रवाल शादीशुदा हैं। उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन करन वलेचा से शादी की। निशा से करन की पहली मुलाकात 5 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। निशा ने औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है। हैदराबाद आने से पहले उन्होंने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में इंटर्नशिप भी की है।
वहीं, निशा अग्रवाल के पति करन बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं। करन ने एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल फर्म से करियर की शुरुआत की। फिलहाल वो अपनी फैमिली बिजनेस कंपनी वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और फिटनेस चैन 'गोल्ड जिम' को संभाल रहे हैं। निशा अग्रवाल भी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।
काजल के मुताबिक, हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।
काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।