- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी
6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
मई, 2017 में एक वेब पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक, अनुष्का की शादी 2015 में तय हो गई थी। लेकिन प्रभास के कहने पर उन्हें ये शादी रोकनी पड़ी थी। दरअसल, प्रभास चाहते थे कि अनुष्का सिर्फ 'बाहुबली' की शूटिंग पर ध्यान दें। यहां तक कि प्रभास ने फिल्म 'साहो' के लिए भी अनुष्का शेट्टी के नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, ज्यादा वजन के चलते मेकर्स ने बाद में अनुष्का की जगह श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया था।
जब प्रभास फिल्म 'बाहुबली' की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान उनके पास करीब 6 हजार लड़कियों के शादी के प्रपोजल आए थे। हालांकि प्रभास ने पूरा ध्यान फिल्म पर फोकस करने के लिए ये सभी रिश्ते ठुकरा दिए थे। बता दें कि मीडिया में भी अक्सर प्रभास और अनुष्का के अफेयर की खबरें आती रहती हैं।
करीब 12 साल पहले 2009 में आई तेलुगु फिल्म 'बिल्ला' में प्रभास और अनुष्का साथ में दिखे थे। इसके बाद दोनों 2013 में आई फिल्म 'मिर्ची' में भी साथ नजर आए थे। प्रभास की शुरुआती पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बी टेक की डिग्री ली है।
प्रभास के पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है। सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने कृष्णावेनी, अमर दीपम, मधुरा स्वप्नम, त्रिशूलम, धर्म अधिकारी और बिल्ला जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वहीं, प्रभास की मां शिव कुमारी हाउसवाइफ हैं।
प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रबोध है और वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। फिलहाल वो गोवा में काम करते हैं। प्रभास ने एक बार अपने बड़े भाई से फिल्मों में काम करने के लिए पूछा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 4 साल पहले एक चेक बाउंस केस में प्रबोध को सजा हुई थी।
'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास ने कई शू ब्रांड और डियो कंपनियों से भी करार किया है। उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपए है। प्रभास ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से डील की है और वो इसकी गाड़ी महिन्द्रा TUV 300 के लिए विज्ञापन करते हैं।
प्रभास लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम (8 करोड़ रुपए), रेंज रोवर (3.89 करोड़ रुपए), जगुआर XJ (2 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू X3 (48 लाख रुपए), स्कोडा सुपर्ब (30 लाख रुपए) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
'बाहुबली’ से हिंदी ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुए प्रभास ने 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से करियर शुरू किया था। प्रभास ने छत्रपति (2005), बिल्ला (2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013), साहो (2019) जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर
जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम
टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS
बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे
आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम
शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा