- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 10 PHOTOS में देखें नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की खूबसूरती, 4 साल में एक्ट्रेस ने किया इन 12 फिल्मों में काम
10 PHOTOS में देखें नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की खूबसूरती, 4 साल में एक्ट्रेस ने किया इन 12 फिल्मों में काम
- FB
- TW
- Linkdin
रश्मिका ने अब तक किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चालो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया है।
रश्मिका जल्द ही पुष्पा, मिशन मजनू और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना को भले ही अभी ज्यादा लोग न जानते हों, लेकिन इनके चर्चे बॉलीवुड तक भी पहुंच चुके हैं।
रश्मिका को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'जर्सी' के लिए अप्रोच किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं। इसके साथ ही रश्मिका अब साउथ की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं।
रश्मिका अपनी पहली तमिल फिल्म सुल्तान (Sulthan) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में रश्मिका अपनी अपकमिंग फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुची थीं। इस दौरान रश्मिका रेड कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
रश्मिका मंदाना को गूगल ने 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर रश्मिका मंदाना का नाम आता है। रश्मिका गूगल की सबसे चहेती एक्ट्रेस की कैटेगरी में आ चुकी हैं।
रश्मिका बहुत ही कम समय में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस बनीं। फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं।
रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की।
रश्मिका मंदाना ने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज से जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई भी की है। पढ़ाई के दौरान ही रश्मिका को मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।
मॉडलिंग के दौरान रश्मिका ने कई विज्ञापनों में काम किया। 2014 में उन्होंने फ्रेश फेस ऑफ इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद वो क्लीन एंड क्लियर कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई थीं।