- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कभी ऐसा दिखता था ये मशहूर विलेन पर एक हादसे के चलते शरीर पर नहीं बचा एक भी बाल, अब इस बीमारी ने घेरा
कभी ऐसा दिखता था ये मशहूर विलेन पर एक हादसे के चलते शरीर पर नहीं बचा एक भी बाल, अब इस बीमारी ने घेरा
मुंबई/चेन्नई। स्टंट सीन्स साउथ फिल्मों की जान होते हैं और दर्शक इन्हें काफी पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि यहां हर दूसरी फिल्म में कोई न कोई स्टंट सीन जरूर होता है। वैसे, साउथ के स्टंटमैन की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है एक्टर राजेन्द्रन का। 1 जून, 1957 को तमिलनाडु के थोत्तुकुडी में जन्मे राजेन्द्रन का पूरा नाम मोट्टा राजेन्द्रन है। वो साउथ की करीब 500 फिल्मों में बतौर स्टंटमैन काम कर चुके हैं। हालांकि एक हादसे की वजह से उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा था।

राजेन्द्रन दिखने में भी आम लोगों से बिल्कुल अलग हैं। दरअसल, उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा है। ऐसा जन्म से नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा है।
एक मलयालम फिल्म की शूटिंग के दौरान कलपेट्टा में राजेन्द्रन को स्टंट करते हुए बाइक के साथ पानी में छलांग लगानी थी। हालांकि बाद में पता चला कि जिस पानी में वो कूदे थे, उसमें किसी कंपनी ने केमिकल वेस्ट मिलाया हुआ था।
इस केमिकल वाले पानी में कूदने की वजह से उनके शरी में एलर्जिक रिएक्शन हो गया, जिससे पूरी बॉडी में एक भी बाल नहीं बचा। इतना ही नहीं उनकी भौंहे और सिर के बाल भी पूरी तरह से उड़ गए।
केमिकल वाले हादसे के बाद उन्हें एक डिसऑर्डर हो गया, जिसका नाम है एलोपीसिया यूनिवर्सेलिस। यह एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर के सारे बाल झड़ जाते हैं और नए बाल भी नहीं आते।
राजेंद्रन ने 500 से भी ज्यादा साउथ फिल्मों में बॉडी डबल और बतौर स्टंटमैन काम किया। हालांकि बाद में वो एक्टिंग की दुनिया में आ गए। इस दौरान उन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक के रोल निभाए।
राजेंद्रन ने करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म अमारन से की थी। हालांकि इसमें उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया।
इसके बाद उन्होंने जेंटलमैन, थलाइमगन, नान कडावुल, बॉस एंगिरा भास्करन, थम्बी अर्जुन, अम्बुली, राजा रानी, थिरुदन पुलिस, कंचना 2, मास, नानुम राउडीधान, वेदालम, थेरी, रेमो, भैरवा, मर्सेल, वीरा, नेत्रा, गोरिल्ला और जैकपॉट जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।