- Home
- Entertianment
- South Cinema
- इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था बोल्ड कदम, 1 फिल्म के लिए तीन कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म
इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था बोल्ड कदम, 1 फिल्म के लिए तीन कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता के पिता इंडियन एयरफोर्स में अफसर थे जबकि मां हाउसवाइफ थी। 90 के दशक के शुरुआत में श्वेता ने मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
उनके करियर की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी यही रही कि उन्होंने अपनी फिल्म कालीमन्नू में बच्चे के जन्म की लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सभी ये सीन देखकर हैरान रह गए थे।
आपको बता दें कि इस फिल्म में लाइव डिलिवरी का सीन 45 मिनट का था। इस फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी थे। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम सबाइना रखा है।
1994 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने 1997 में फिल्म पृथ्वी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वे इश्क, बंधन, शिकारी,अशोका, हां मैंने भी प्यार किया, अबके बरस, मकबूल, हंगामा, ओमकारा, रन, शिखर जैसी फिल्मों में काम किया।
2006 में उन्होंने दोबारा मलयालम फिल्मों की ओर रुख किया। श्वेता ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज, अवॉर्ड फंक्शन और अन्य प्रोग्राम्स की एंकरिंग भी की। 2011 में श्वेता ने मुंबई में रहने वाले त्रिचूर निवासी श्रीवाल्सन मेनन से शादी की।
श्वेता ने 2013 में आई फिल्म कालीमन्नू में लाइव डिलिवरी का सीन शूट किया था। डायरेक्टर ब्लेसी ने श्वेता के बच्चे के जन्म की घटना को लाइव रिकॉर्ड किया था, जो फिल्म का खास हिस्सा था। फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डिलिवरी की रिकॉर्डिंग उस समय से शुरू की थी, जब श्वेता पांच महीने की प्रेग्नेंट थी।
बता दें कि मुंबई के नानावती अस्पताल में लाइव डिलिवरी के सीन को शूट किया गया था। इसके लिए डायरेक्टर ने तीन कैमरों का यूज किया था। इस शूट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अलावा फिल्म की प्रोडक्शन टीम के तीन मेंबर्स थे। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता अभी भी फिल्मों और टीवी शोज में बिजी है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्लैक कॉफी और बाड़ल है। इसके अलावा वे दो मलयालम शो को जज भी कर रही है।