- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Kicha sudeep : विराट कोहली जैसी है बॉलीवुड की हालत, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं, इस एक्टर ने खड़ा किया बखेड़ा
Kicha sudeep : विराट कोहली जैसी है बॉलीवुड की हालत, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं, इस एक्टर ने खड़ा किया बखेड़ा
एंटरटेनमेंट डेस्क,The condition of Bollywood is like Virat Kohli : साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ( kicha sudeep) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज यानि 2 सितंबर को उनका जन्मदिन है। इससे पहले हिंदी बेल्ट पहली बार वो तब सुर्खियों में आए जब भाषा विवाद पर वो अजय देवगन के साथ भिड़ गए थे। वहीं उनकी फिल्म 'विक्रांत रोना' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच शिरकत की थी। आपको बता दें कि सलमान खान किच्चा सुदीप की फिल्म के हिंदी वर्जन का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड की स्थिति की तुलना विराट कोहली के रूप से करके नया विवाद खड़ा कर दिया था। देखें किच्चा सुदीप से जुड़े ताज़ा विवाद...
| Published : Sep 02 2022, 07:38 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
The condition of Bollywood is like Virat Kohli : जुलाई लास्ट वीक में अपनी मूवी के प्रमोशन इवेंट में जब सलमान खान और किच्चा सुदीप दोनों सुपरस्टार्स ने साउथ बनाम बॉलीवुड के बीच चल रहे विवाद पर बात की। शो के दौरान 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'पुष्पा द राइस' ( KGF 2, RRR and Pushpa The Rice) का जिक्र करते हुए किच्छा सुदीप से साउथ की फिल्मों के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया।
जिस पर किच्चा सुदीप ने कहा, 'मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मैं बस इतना ही कहूंगा कि साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।सलमान खान ने बॉलीवुड के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर कोई अपनी पूरी कोशिश कर रहा है।
दरअसल, शो के दौरान 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और 'पुष्पा द राइस' ( KGF 2, RRR and Pushpa The Rice) का जिक्र करते हुए किच्छा सुदीप से साउथ की फिल्मों के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया।
जिस पर किच्छा सुदीप ने कहा, 'मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मैं बस इतना ही कहूंगा कि साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।
इसके बाद किच्चा सुदीप ने कहा कि अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने महान फिल्में नहीं बनाई होती, अगर बॉलीवुड में ग्रेट लोग नहीं होते, तो आप इतने सालों तक कैसे टिकते, ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। क्या आप उनका रिकॉर्ड उनसे छीन लेंगे? यह उस तरह से काम नहीं करता है। आखिरकार, बहुत सारी फिल्में बन रही हैं, कुछ अच्छा करेंगी, कुछ नहीं।”
किच्चा सुदीप ने एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया था कि "हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है"। इसपर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। हालांकि ये बहस सोशल प्लेटफॉर्म पर हुई थी। वहीं बाद में दोनों कलाकारों ने आपसी सहमति से मामले को शांति से सुलझा लिया था। वहीं किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड फिल्मों के कॉन्टेंट पर भी विवादित बयान दिया था। एक्टर का कहना था कि साउथ मूवी का कॉन्टेंट बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले बेहतर होता है।