- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Robot 2.0 से लेकर साउथ इंडिया की इन मूवीज की शूटिंग यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में हुई, अब मची है तबाही
Robot 2.0 से लेकर साउथ इंडिया की इन मूवीज की शूटिंग यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में हुई, अब मची है तबाही
मुंबई. यूक्रेन ( Ukraine) में इस वक्त हालात बेहद ही खराब है। रूस (Russian) और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मिलिट्री ऑपरेशन के आदेश के बाद यूक्रेन में लगातार बमबारी की जा रही है। जिसकी वजह से वहां के लोग डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। यूक्रेन की खूबसूरत वादियां बमबारी से तबाह हो रही है। बता दें कि भारतीय सिनेमा का यूक्रेन से खास लगाव है। साउथ इंडिया से लेकर हिंदी सिनेमा का पसंदीदा लोकेशन युक्रेन रहा है। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई है। साउथ इंडिया की कई बड़ी फिल्मों को यहां फिल्माया गया है। आइए देखते हैं कौन-कौन सी मूवी की शूटिंग यहां हुई है...

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth), अक्षय कुमार (akshay kumar) की मूवी 'रोबॉट 2.0' के कुछ सीन यूक्रेन में शूट हुए थे। रजनीकांत और एमी जैक्सन के खास सीन यूक्रेन की 'टनल ऑफ लव' में शूट किये गये । इसके अलावा 'रोजा कढ़ल' गाने की शूटिंग भी यहां हुई थी।
हाल ही में यूक्रेन में एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'(RRR) की शूटिंग यूक्रेन के खूबसूरत लोकेशन पर की गई थी। 'आरआरआर' का आखिरी शेड्यूल यूक्रेन में ही शूट किया था। अगस्त 2021 से फिल्म की पूरी टीम यहां थी। फिल्म के लीड एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर को लेकर यहां स्पेशल सीन फिल्माए गए थे। यह मूवी 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आनेवाले हैं।
साउथ इंडिया की 'देव' मूवी की शूटिंग भी यहां हुई थी। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्ती, रकुल प्रीत सिंह समेत कई बड़े स्टार थे। फिल्म की शूटिंग साल 2018 में यूक्रेन में खत्म हुई थी। यूक्रेन में खुला मैदान, बर्फीले पहाड़ , समुद्र का तट सब मिल जाता है। जिसकी वजह से यहां फिल्मों की शूटिंग करने लोग जाते हैं। बजट भी कम होता है।
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म '99 सॉन्ग'को लिखा था। इस फिल्म की शूटिंग भी यूक्रेन के हसीन वादियों में हुई। ए आर रहमान इस फिल्म के सह-निर्माता भी थे। इस मूवी के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग यहीं की गई थी।
इसके अलावा 'विनर' की शूटिंग भी यूक्रेन में ही हुई है। इस मूवी में साईं धर्म तेज और रकुल प्रीत सिंह थे। इस फिल्म की शूटिंग कीव, लिव और इंस्तांबुल में हुई थी।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लेजेंड'की शूटिंग बीते कुछ दिनों में वहां हो रही थी। युद्ध छिड़ने से पहले वो वहां से निकल गईं।
और पढ़ें:
Sadhguru की शरण में पति सूरज संग पहुंची मौनी रॉय, रेड साड़ी में कुछ इस तरह लिया आशीर्वाद
Amrapali Dubey-निरहुआ होली से पहले रंगों में डूबे आए नजर, इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम
बिना पैंट पहने घर से निकलीं Malaika Arora,ओवरसाइज शर्ट ने एक्ट्रेस की बचाई लाज!
संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Gangubai Kathiawadi की रिलीज रोकने की मांग खारिज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।