- Home
- Sports
- Other Sports
- गलवान में शहादत; चीन को लेकर सातवें आसमान पर खिलाड़ियों का गुस्सा, ऐसे निकली भड़ास
गलवान में शहादत; चीन को लेकर सातवें आसमान पर खिलाड़ियों का गुस्सा, ऐसे निकली भड़ास
- FB
- TW
- Linkdin
क्या लिखा हरभजन सिंह ने
ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा है - Ban all Chinese products #BoycottChineseProducts। बता दें कि इस झड़प में चीनी सेना के भी कई जवान मारे गए हैं। चीन के इस दुस्साहस पर भारत के दूसरे खिलाड़ियों ने भी कड़ा विरोध करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट
भारत के आक्रामक बल्लेबाजों में अहम स्थान रखने वाले वीरेद्र सहवाग ने चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू और दूसरे सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि इस समय जब दुनिया एक भयानक महामारी से जूझ रही है, चीन का यह कदम बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है, चीनी सुधर जाएंगे।
यह बलिदान भुलाया नहीं जा सकता
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्विटर पर शहीद कर्नल और सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उनका बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। शिखर धवन ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों से एकजुटता जताई है और उनकी बहादुरी को सलाम किया है।
युवराज सिंह ने किया लिखा
चीन की इस कायराना हरकत पर हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि वे शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सलाम करते हैं। उन्होंने बहुत बहादुरी और हिम्मत दिखाई। युवराज सिंह ने लिखा कि यह सब बंद होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दुनिया में शांति स्थापित होगी और इंसान के जीवन की कीमत समझी जाएगी।
गीता फोगाट ने भी दी श्रद्धांजलि
गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में मारे गए भारतीय सैनिकों को रेसलर गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। गीता फोगाट ने लिखा है कि हम सभी बहादुर भारतीय सैनिकों के साथ हैं।