- Home
- Technology
- Tech News
- REET EXAM : ब्लूट्रूथ डिवाइस से ऐसे भी कराई जा सकती है नकल, देखकर दिमाग घूम जाएगा आपका, वसूले डेढ़ करोड़ रुपए
REET EXAM : ब्लूट्रूथ डिवाइस से ऐसे भी कराई जा सकती है नकल, देखकर दिमाग घूम जाएगा आपका, वसूले डेढ़ करोड़ रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
सैनिटरी नैपकिन में लगाई गई ब्लूट्रूथ डिवाइस
बीकानेर में पुलिस ने ऐसी रिमोट डिवाइस बरामद की है जो पुरुषों और महिलाओं को अंडरगारमेंट्स में छिपाने के लिए दी गई थी। परीक्षा में शामिल हुईं युवतियों को इस डिवाइस को छिपाने के लिए सैनिटरी नैपकिन दिए गए थे। वहीं युवकों के अंडरगारमेंट में ये डिवाइस लगाई गई थी। इस डिवाइस को एक धागे के जरिए सेट किया गया था।
चप्पल और अंडरगारमेंट में फिट की गई आठ सेमी की डिवाइस
बुलूट्रूथ डिवाइस की लंबाई आठ सेमी थी, इसमें मोबाइल के सभी इंस्ट्रूमेंट फिट किए गए थे। इस डिवाइस में किसी भी तरह का कोई स्विच नहीं था। हलांकि इसे फोन काल के जरिए ही जोड़ा गया था। इस रिमोट से जुड़ा एक ब्लूटूथ मिली ईयरफोन अभ्यर्थी को कान में फिट किया गया। एगजाम हॉल के बाहर बैठा एक व्यक्ति इसे ऑपरेट कर रहा था। यही व्यक्ति सभी सवालों का हल अंदर बैठे अभ्यर्थियों को बता रहा था। पुलिस ने इस हाईटेक डिवाइस के साथ 6 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।
ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल 6 लाख लाख रुपये में बेची
नकल कराने वाले गैंग ने चप्पलों में डिवाइस फिट करके भी नकल कराने का प्रयास किया । इसके लिए बाजार से स्पंज की चप्पलें खरीदी गईं, स्पंज की चप्पलों को इसलिए चुना गया क्योंकि इसमें गैप बनाना आसान होता है। चप्पलों को बीच में से काट कर बीच इसमें मोबाइल बैटरी, मदर बोर्ड और अन्य छोटी मशीनें लगाई गईं। इसके बाद चप्पल को केमिकल से जोड़ दिया गया।
कान में फिट किया गया छोटा ईयर फोन
इन चप्पलों में लगा मोबाइल ब्लूटूथ के जरिए कान में छोटे आकार का ईयर फोन से कनेक्ट किया गया था। इस ब्लूट्रूथ डिवाइस को परीक्षा हाल के बाहर नकल कराने वालों से कनेक्ट होना था। इसमें आधुनिक टेकनालॉजी का इस्तेमाल किया गया था।
इस गैंग ने इस डिवाइस के लिए 25 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपए वसूले थे। बता दें कि बीकानेर के गंगाशहर में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों के मुताबिक उन्होंने ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल 6-6 लाख रुपये में बेची थी।
परीक्षा शुरु होने से पहले ही बाहर पहुंच गया पेपर
सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर में तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है। इन दोनों कांस्टेबलों की पत्नियों ने परीक्षा दी थी। आरोप के मुताबिक परीक्षाशुरू होने से पहले ही आरोपी कांस्टेबलों के पास पेपर पहुंच गया था। कांस्टेबल यशबीर और देवेंद्र तक पेपर पहुंचाने वाले देशराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। परीक्षा में धांधली की जांच कर रही टीम ने डिवाइस से नकल के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विभिन्न मामलों में तकरीबन 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
31 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती
शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। राज्य सरकार ने नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे, पूरे प्रदेश में 12 घंटे तक इंटरनेट बंद किया गया था। इसके बावजूद नकल कराने वाली गैंग ने इसका तोड़ निकाल लिया था। सायबर टीम पूरे समय सक्रिय थी, बावजूद इसक रीट एग्जाम में नकल भी हुई और कुछ लोगों ने पुलिस ने हिरासत में भी लिया ।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख