एक साल का ये छोटू हर महीने कमाता है 75 हजार रु, जानें कहां और क्या काम करता है?
- FB
- TW
- Linkdin
बेबी ब्रिग्स अब तक का सबसे कम उम्र का ट्रैवल इन्फ्लुएंसर है। वह यूएस से यात्रा करके 1000 अमरीकी डालर (लगभग 75000 रुपए) कमाता है। अब इस बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेबी ब्रिग्स ने 45 बार विमान में उड़ान भरा है। अलास्का, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, यूटा और इडाहो सहित 16 अमेरिकी राज्यों का दौरा कर चुके हैं।
बेबी ब्रिग्स की मां जेस ने बताया कि ब्रिग्स का जन्म पिछले साल 14 अक्टूबर को हुआ। सिर्फ तीन हफ्ते की उम्र में उसने अपनी पहली यात्रा की। उन्होंने अलास्का में भालू, येलोस्टोन नेशनल पार्क में भेड़ियों, यूटा में डेलिकेट आर्क और कैलिफोर्निया में समुद्र तटों को देखा है।
ब्रिग्स के इंस्टाग्राम पर 30000 से अधिक फॉलोअर्स है। मां पहले से ही पार्ट टाइम टूरिस्ट्स नाम से एक ब्लॉग चला रही थीं, जिसके जरिए उन्हें दुनिया घूमने के लिए पैसे दिए जा रहे थे। मां ने बतााय कि जब मैं 2020 में गर्भवती हुई तो मैं घबरा गई थी। लगा कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा।
मां ने कहा, मैं और मेरे पति अभी और काम करना चाहते थे। इसलिए मैंने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की तलाश की, जो बेबी ट्रैवल के बारे में बात करते थे। लेकिन मुझे ऐसा अकाउंट नहीं मिला। फिर मैंने खुद का अकाउंट खोलने का फैसला किया।
बेबी ब्रिग्स का एक स्पॉन्सर भी है, जो उन्हें फ्री में डायपर और वाइप्स देता है। मां ने बताया कि जिसे लेकर डर रही थी। उसी के जरिए करियर को एक नया आयाम मिला।
ये भी पढ़ें.
ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह
आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान