- Home
- Viral
- Bill Gates:हर दिन 102 करोड़ कमाने वाले पिता की बेटी ने किससे की शादी, देखे कैसा दिखता है इस अरबपति का दामाद
Bill Gates:हर दिन 102 करोड़ कमाने वाले पिता की बेटी ने किससे की शादी, देखे कैसा दिखता है इस अरबपति का दामाद
न्यूयॉर्क. अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) की बेटी जेनिफर गेट्स (Bill Gates's daughter Jennifer) की शादी मिस्त्र के घुड़सवार नयेल नासर (Nayel Nassar) के साथ हुई। दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। जेनिफर गेट्स और नासर ने शनिवार दोपहर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। शादी शुक्रवार को की गई, जिसे काफी सीक्रेट रखा गया। शादी का कार्यक्रम न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम में 142 एकड़ की संपत्ति वाले गार्डन में किया गया। इसमें करीब 300 लोग शामिल हुए। नासर साल 2017 से ही जेनिफर को डेट कर रहे थे। आपको बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक बिल गेट्स की हर सेकेंड की कमाई 12 हजार 54 रुपए है यानी कि एक दिन की कमाई 102 करोड़ रुपए है। बिल गेट्स की बेटी की तस्वीरें....

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दुल्हन जेनिफर अपने वेडिंग गाउन में ब्राइड्समेड्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
रिसेप्शन की जिम्मेदारी मशहूर वेडिंग प्लानर मार्सी ब्लम को दी गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें करीब दो मिलियन यूएस डॉलर या कहें करीब 15 करोड़ करोड़ रुपए खर्च हुए। बिल और मेलिंडा इसी साल अगस्त में एक दूसरे से अलग हुए थे।
फंक्शन में खाने के मैन्यू को शेयर नहीं किया गया है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एगप्लांट से तैयार फूड, चिकन कंपाना और स्केलॉप्स जैसी चीजें खाने में रखी गई थीं।
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने साल 2018 में जेनिफर के लिए $ 15.82 मिलियन की संपत्ति खरीदी थी, जब उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। शादी में बिल गेट्स और मेलिंडा के अलावा बिल गेट्स की 80 साल की सौतेली मां मिमी गार्डनर गेट्स, भाई रोरी और बहन फोएबे भी थे।
शादी के 27 साल अलग होने के बाद यह पहला मौका है जब बिल और मेलिंडा गेट्स एक साथ नजर आए। बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को सिएटल वाशिंगटन में हुआ था। वह विलियम एच गेट्स सीनियर और मैरी मैक्सवेल गेट्स के बेटे हैं।
बिल गेट्स के पिता वकील थे और मां ने फर्स्ट इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे ऑफ अमेरिका के निदेशक मंडल में नौकरी की। गेट्स के नाना जे डब्ल्यू मैक्सवेल थे, जो राष्ट्रीय बैंक के अध्यक्ष थे। गेट्स की एक बड़ी बहन क्रिस्टी (क्रिस्टियन) और एक छोटी बहन लिब्बी है।
ये भी पढ़ें.
ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह
आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News