- Home
- Viral
- 6 बार 6 अलग-अलग लोगों ने किया रेप, मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, ऐसी है लड़की की दर्दनाक कहानी
6 बार 6 अलग-अलग लोगों ने किया रेप, मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, ऐसी है लड़की की दर्दनाक कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
शिकायत करने से पहले चारिसा (Charissa Cooke) काफी परेशान थी। इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की। छह महीने पहले ही उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
काफी परेशान रहने के बाद चारिसा की एक दोस्त ने उसकी मदद की। उन्होंने कहा, मैं खुद की आवाज उठाना चाहती थी। मुझे लगा कि मेरे जैसे और भी कई लोग होंगे। मुझे अपने लिए न सही, लेकिन उनकी मदद के लिए शिकायत करनी चाहिए।
अगस्त में चारिसा ने साउथ यॉर्कशायर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सोशल मीडिया पर चारिसा ने अपनी पूरी कहानी बताई। उनकी पोस्ट को 120000 से अधिक बार देखा गया। लोगों ने चारिसा की पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
चारिसा ने अपनी पोस्ट में कहा, मैं इस मैसेज के जरिए उन लड़कियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हूं, जो डर की वजह से अपनी आवाज नहीं उठा पाती है। चारिसा ने अब एक ग्रुप के साथ मिलकर क्लियर पाथ नाम के अभियान की शुरुआत की है।
चारिसा ने कहा, 20 से अधिक सालों तक मैंने अपनी कहानी किसी से नहीं कही। मुझे लगा कि लोग मुझ पर विश्वास नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में बताते हुए कहा, मैं 18 साल की थी। तब मैं अपनी जिंदगी से हार गई थी।
चारिसा ने कहा, उसका 13 साल की उम्र में सामूहिक बलात्कार किया गया था। लेकिन 20 साल तक मैंने अपनी नहीं उठाई। किसी से कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, लगभग 90 प्रतिशत बलात्कारी अजनबी नहीं थे। सभी जानने वाले थे। चारिसा ने बताया कि जब मैंने पुलिस को अपनी कहानी बताई तो उनके कहा कि ऐसी कहानियों को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
ये प्रथा अजीब है! झरने से बहता है खून, महिला-पुरुष नंगे होकर नहाते हैं, चौंकाने वाली है वजह
आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान