- Home
- Viral
- Hijabi Bikerni नाम से चर्चित है दिल्ली की यह लड़की, हिजाब पहन सड़कों पर दौड़ाती है लाखों-करोड़ों की बाइक
Hijabi Bikerni नाम से चर्चित है दिल्ली की यह लड़की, हिजाब पहन सड़कों पर दौड़ाती है लाखों-करोड़ों की बाइक
दिल्ली की रोशनी मिसबाह (Roshni Misbah) को हिजाबी बाइकरनी (Hijab Bikerni) भी कहा जाता है। कारण, वह जींस टी-शर्ट समेत तमाम एडवांस्ड कपड़े पहनकर सड़कों पर लाखों-करोड़ों की बाइक हिजाब पहनकर फर्राटे से घूमती हैं। उन्होंने जामिया मिलया इस्लामिया से अरेबिक एंड कल्चर स्टडीज में एमए किया है। ब्लैक लेदर जैकेट, टी-शर्ट, जींस और हाई हील बूट के साथ सिर पर जब वो हिजाब डाले बाइक पर घूमती हैं तो यही उन्हें खास बनाती है, जिससे लोगों की नजरें उन पर ठहर जाती है। रोशनी के गैराज में कई महंगी बाइक का कलेक्शन है, जिसमें करीब 80 लाख कीमत की कावासाकी निंजा एचआर-2 भी शामिल हैं। एडवांस्ड और ऑनलाइन सनसनी के तौर पर चर्चित रोशनी अपनी संस्कृति को लेकर भी खासतौर गंभीर रहती हैं।

रोशनी मिसबाह अपनी कावासाकी निंजा पर सवार होकर जब कॉलेज पहुंचती हैं, तो हर कोई उन्हें देखता रहता है। इस दौरान वह अपनी संस्कृति का भी ख्याल रखती हैं।
रोशनी विंडचेंजर्स और दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स जैसे ग्रुप की सदस्य हैं। जब उनके पास एवेंजर बाइक थी, तब वह एवेंजेंर्स क्लब की सदस्य भी थीं।
रोशनी दिल्ली के बाइकरनी ग्रुप की सबसे कम उम्र की बाइकर हैं। यह ग्रुप महिला बाइक राइडर्स के जरिए जेंडर इक्वेलिटी का संदेश देता है।
मिसबाह को बाइक राइड करते काफी समय हो गया। उनके पिता भी बाइक चलाने के शौकीन हैं। उन्होंने रौशनी से वादा किया था कि वेा उसे वेस्पा लाकर देंगे अगर वह उन्हें पिछली सीट पर बैठाकर चलाएगी।
रोशनी ने खुद बाइक चलाना सीखा और खुद ही एवेंजर बाइक भी खरीदी। इसी बाइक से उन्होंने राइडिंग से जुड़ी सभी बारिकियां सीखीं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News