देशभक्ति से लबरेज कर देंगे ये 10 शानदार कोट्स, 15 अगस्त पर अपने करीबियों को करें विश
ट्रेंडिंग डेस्क : इस साल देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence day 2021) मना रहा हैं। इसे आजादी का अमृत महोत्सव का नाम दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने दोस्तों और चाहने वालों को स्वतंत्रता दिवस के मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज भेंज सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं देशभक्ति से लबरेज स्वतंत्रता दिवस की बेस्ट शायरी, जिन्हें आप शेयर कर अपने करीबियों को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे विश कर सकते है...

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का दिन भारत के हर इंसान के लिए एक विशेष महत्व रखता है। यह वह दिन है जो हमे स्वतंत्रता सेनानियों के किए गए बलिदानों की याद दिलाता है।
इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।
इस साल देश अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं। इसलिए इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
स्वतंत्रता सेनानी जैसे- महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।
15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था। तब से लेकर अबतक हर साल देश के प्रधानमंत्री ये परंपरा निभाते हैं।
इस बार का स्वतंत्रता दिवस और भी खास होगा। दिल्ली के लाल किले के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश होगी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री, देश-विदेश से आने वाले विशिष्ट अतिथियों, वीर जवान, कोरोना वॉरियर्स और अन्य लोगों पर फूलों की वर्षा होगी।
इस बार 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री टोक्यो ओलंपिक में जीत कर परचम फरहाने वाले एथलीट्स से मिलकर उनका सम्मान भी करेंगे।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री के साथ राइट-लेफ्ट में बैठने वाले लोगों की संख्या महज 120 होगी। इनमें 60 लेफ्ट में और 60 राइट में बैठेंगे।
बता दें कि, भारत के साथ ही 15 अगस्त को कॉन्गो, बहरीन, साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया का भी स्वतंत्रता दिवस आता है।
आओ एक बार फिर देश के वीर जवानों को नमन करें और उनके बलिदानों का याद करें। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News