- Home
- Viral
- पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े
वॉशिंगटन. अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब दोनों नेताओं ने जोर से ठहाके लगाए। मुलाकात में जो बाइडेन ने पीएम मोदी को एक किस्सा सुनाया। उन्होंने एक पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि जब वे साल 1972 में सीनेटर के रूप में चुने गए थे, तब बाइडेन उपनाम वाले शख्स ने उन्हें एक पत्र लिखा था। फिर बाइडेन ने कहा, बाइडेन सरनेम के लोग भारत में भी रहते हैं। उन्हें ढूंढ कर मुझसे मिलाया जाए। इस बात पर दोनों नेता जोर से हंस पड़े। पीएम मोदी ने जो बाइडेन की बात का क्या जवाब दिया...

जो बाइडेन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ईस्ट इंडिया टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडेन थे। वो वहीं रुके और एक भारतीय महिला से शादी कर ली। जो बाइडेन ने कहा, मैं इसे कभी भी ट्रैक नहीं कर पाया। इसलिए इस बैठक का पूरा मकसद इसका हल करने में मेरी मदद करना है। इसपर प्रधानमंत्री मोदी सहित मीटिंग में बैठे दूसरे लोग हंस पड़े। पीएम मोदी ने भी इसका बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, दौरे पर आने से पहले मैंने ऐसे कागजात खोजवाएं हैं। बाइडेन सरनेम वालों के दस्तावेज लेकर आया हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज की द्विपक्षीय वार्ता बहुत महत्वपूर्ण है। हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं।
पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस के विजिटर बुक पर साइन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए। गांधी जयंती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गांधी जी की जयंती का जिक्र किया। गांधी जी ने ट्रस्टीशिप के बारे में बात की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज की द्विपक्षीय वार्ता बहुत महत्वपूर्ण है। हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं।
पूरी मुलाकात के दौरान हंसते रहे बाइडेन-मोदी
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात के दौरान कई ऐसे मौके आए जब दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। इस दौरान जो बाइडेन ने मुंबई का जिक्र किया। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था।
पीएम मोदी ने कहा, जो बाइडेन का नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत दोस्ती के लिए बीज बोए गए हैं। यह दशक प्रतिभा और लोगों से लोगों के जुड़ाव से आकार लेगा। मुझे खुशी है कि भारतीय प्रवासी संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रगति में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News