- Home
- Viral
- Modi US Visit: 30 ऐसे हथियारों की डील होने जा रही , जो आसमान से समुद्र के अंदर दुश्मन की चाल का पता कर लेंगे
Modi US Visit: 30 ऐसे हथियारों की डील होने जा रही , जो आसमान से समुद्र के अंदर दुश्मन की चाल का पता कर लेंगे
वॉशिंगटन. पीएम मोदी (PM Modi US Visit) अमेरिका दौरे पर हैं। वे गुरुवार की सुबह 3.30 बजे (भारतीय समय) वॉशिंगटन पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े थे। चारों तरफ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने 5 कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इसमें एक महत्वपूर्ण नाम अमेरिका में जनरल एटॉमिक्स के सीईओ ( General Atomics CEO) विवेक लाल का है। ये एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है, जो समुद्र में दुश्मन पर निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शिकारी ड्रोन एजेंडा पर पीएम मोदी...
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी की जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल से मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान भारत में ड्रोन इस्तेमाल को लेकर नए मौके खुलेंगे। भारत की सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए 30 प्रीडेटर ड्रोन हासिल करने की कोशिश की जाएगी। ये ड्रोन जनरल एटॉमिक्स कंपनी के बने हुए होंगे।
शिकारी ड्रोन क्या हैं?
अमेरिकी एयरफोर्स और रॉयल एयर फोर्स 'एमक्यू-9 रीपर' का इस्तेमाल करते हैं। ये एक प्रीडेटर बी रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) है।
प्रीडेटर ड्रोन को अधिकतम 50,000 फीट की ऊंचाई पर 27 घंटे से अधिक समय तक हवा में उड़ाया जा सकता है। जनरल एटॉमिक्स के मुताबिक, ड्रोन के जरिए खुफिया निगरानी और टोही मिशन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इससे पहले भी भारत ने प्रीडेटर डील की कोशिश की। साल 2017 में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था, तब भारतीय सेना ने जनरल एटॉमिक्स एवेंजर यूएवी खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाया था, लेकिन ये डील नहीं हो पाई थी।
23 सितंबर को मोदी का पूरा शेड्यूल
23 सितंबर को पीएम मोदी के पूरे शेड्यूल की बात करें तो शाम 7.10 बजे वे टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात। इसके बाद रात 11 बजे ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉर मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। फिर रात 12.45 बजे अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात होगी। फिर रात 3 बजे जापान के पीएम योशिहि़डे सुगा के साथ बैठक होगी।
24 सितंबर को बाइडेन से मुलाकात
पीएम मोदी की 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से वॉशिंगटन से मुलाकात होगी। इसके अलावा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्वाड देशों के नेताओं की बैठक होगी। फिर मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें...
PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय
खुद छाता लेकर फ्लाइट से उतरे पीएम, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
#ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान