- Home
- Viral
- नाइट क्लब में युवती के साथ राहुल गांधी से लेकर दीपिका के 'बेशर्म रंग' तक, ये हैं 2022 की 7 वायरल तस्वीर
नाइट क्लब में युवती के साथ राहुल गांधी से लेकर दीपिका के 'बेशर्म रंग' तक, ये हैं 2022 की 7 वायरल तस्वीर
ट्रेंडिंग डेस्क. साल खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं पर हर साल की तरह इस साल भी कुछ कई विवादित तस्वीरें और मामले सामने आए। किसी पर अश्लीलता का आरोप लगा तो किसी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का। किसी तस्वीर पर जमकर राजनीति हुई तो किसी की पूरी दुनिया में आलोचना। आज इस फोटो गैलरी में हम आपको दिखा रहे हैं इस साल की ऐसी ही 7 विवादित तस्वीरें और उनका विवादों में पड़ने का कारण। देखें 7 Controversial Photos of 2022...

ये तस्वीर है इस साल अप्रैल में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स की। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विल स्मिथ (Will Smith) ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। वजह ये थी कि क्रिस रॉक ने कॉमेडी करते वक्त विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का मजाक उड़ा दिया था, जिससे नाराज होकर विल ने स्टेज पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के इस पोस्टर पर भी जमकर विवाद हुआ था। जुलाई में 'काली' डॉक्यूमेंट्री के इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। इस मामले में फिल्ममेकर पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
इसी साल मई में राहुल गांधी की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुए थे। एक नाइट क्लब में राहुल अपनी एक महिला मित्र के साथ पार्टी करते नजर आए थे, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। बीजेपी ने भी इस तस्वीर को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था।
इसी साल जुलाई में रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट विवादों में रहा। उनकी फोटोज वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। इस मामले में रणवीर पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी, तो अपने बचाव में उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ हुई है।
अपनी अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद की ये सबसे विवादित तस्वीर रही। इस फोटोशूट में उर्फी ने टॉप नहीं पहना था और पीछे से उनके ब्रेस्ट को किसी और ने अपने हाथों से कवर करके रखा था।
इसी साल अक्टूबर में खेले गए टी-20 विश्वकप में भारत-पाक मैच की ये तस्वीर विवादों में रही। इस तस्वीर के साथ 'नो बॉल' जमकर ट्रेंड किया था। दरअसल, आखिरी ओवर में विराट ने मोहम्मद नवाज की बॉल पर आगे बढ़कर जोरदार सिक्स जड़ा था। लेकिन अंपायर को लगा कि गेंद विराट की कमर से ऊपर है इसलिए उसे 'नो बॉल' करार दिया गया। पाकिस्तानी समर्थकों ने इस तस्वीर को ट्रोल करते हुए ये तक कह दिया था कि विराट के इशारे पर अंपायर ने नो बॉल दी।
बेशर्म रंग...इस साल के अंत में शाहरुख और दीपिका का ये वीडियो और तस्वीरें विवादों में हैं। दीपिका को उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है और इसे अश्लीलता करार दिया गया है। मामला इतना बढ़ गया है कि राज्यों में इस फिल्म को बैन करने की बातें भी कही जा रही हैं। वहीं पठान फिल्म के इस गाने पर संगीत चुराने के आरोप भी लग चुके हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News