- Home
- Viral
- अमेरिका में 37 करोड़ रु का Insurance- भारत में Murder, कोबरा से कटवाकर ऐसे रची खुद की मौत की साजिश
अमेरिका में 37 करोड़ रु का Insurance- भारत में Murder, कोबरा से कटवाकर ऐसे रची खुद की मौत की साजिश
- FB
- TW
- Linkdin
बीमा कंपनी ने जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का कारण सांप का काटना बताया गया। मृतक का भतीजा होने का दावा करने वाले उसी गांव के निवासी हर्षद लहमगे और प्रवीण ने शव की पहचान वाघचौरे के रूप में की। लेकिन जब बीमा के लिए जांच शुरू हुई तो अधिकारियों को कुछ गड़बड़ लगा। पता चला कि प्रभाकर ने अपनी मौत की साजिश रची थी।
अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने बताया, बीमा ने वाघचौरे की मौत के दावे की पड़ताल की। उन्हें इसलिए भी शक हुआ क्योंकि उसने 2017 में अपनी पत्नी की मौत का दावा करके पैसा हड़पने की कोशिश की थी। जबकि उसकी पत्नी जिंदा थी। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क करके वाघचौरे के घर पहुंचे।
प्रभाकर के एक पड़ोसी ने कहा कि उसे किसी सांप के काटने की जानकारी नहीं है, लेकिन उसने कहा कि उसने उस समय घर के बाहर एक एम्बुलेंस देखी थी। इस बीच भतीजा होने का दावा करने वाले लाहमगे ने दावा किया कि उसकी मौत कोविड से हुई थी।
पुलिस ने प्रभाकर के कॉल रिकॉर्ड को देखना शुरू किया तो पता चला कि वह जिंदा है। अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर वह कुछ दिन पहले दूसरे जिले में चला गया। हां, ये भी पता चला कि आनप नाम का उसका एक साथी था, जिससे अक्सर उसकी बात होती थी। जांच से पता चला कि लाहमगे ने सपेरे से एक कोबरा खरीदा। पुलिस ने कहा कि वाघचौरे ने अपने साथियों को 35 लाख रुपए देने का वादा किया था।
प्रभाककर वाघचौरे ने साजिश रची और आनप को एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां उसका दूसरा साथी मौजूद था। उसने कोबरा से अनाप को कटवाया और फिर मौत होने के बाद शव को वाघचौरे के घर पर ले गया। जहां एक एम्बुलेंस को बुलाया गया था। इसके बाद उन्होंने शव की पहचान के लिए अपने भतीजे को बुलाया। डेथ सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसने अपने परिवार की ओर से मुआवजे का दावा करने के लिए अमेरिका की बीमा कंपनी से संपर्क किया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाघचौरे ने अनाप को इसलिए चुना क्योंकि वह उनसे मिलता जुलता था। पुलिस ने वाघचौरे सहित उनके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। वह सालों तक अमेरिका में रहा, इसलिए गांव में कम ही लोग थे जो उसे पहचानते थे। ऐसे में उसे इस अपराध को करने में मदद मिली।
नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें.
इस TV चैनल पर न्यूज दिखाते वक्त अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, वीडियो देखकर मच गया हंगामा
स्टडी: बच्चों के सोने के तरीके से पता करें, भविष्य में कैसी होगी आपके बच्चे की हेल्थ