- Home
- Viral
- जब आप सो रहे थे, तब इन 10 Powerful photos को पूरी दुनिया ने देखा, जानें क्यों जल-भुन गए देश के दुश्मन
जब आप सो रहे थे, तब इन 10 Powerful photos को पूरी दुनिया ने देखा, जानें क्यों जल-भुन गए देश के दुश्मन
- FB
- TW
- Linkdin
तस्वीर व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस की है। यहां पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात हुई। पीएम मोदी को देखते ही जो बाइडेन ने दोनों हाथ बढ़ाकर स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया। पीएम मोदी ने भी जो बाइडेन के हाथों पर दो बार थपकी दी।
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच मुलाकात की चर्चा जोरों पर रही। दोनों ने गर्मजोशी से मुलाकात की।
जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। फिर उन्हें वहां रखी व्हाइट कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई।
पीएम मोदी और जो बाइ़डेन के बीच बातचीत के दौरान कई मौके ऐसे आए, जब दोनों देशों के प्रमुखों ने ठहाके भी लगाए।
पीएम मोदी और जो बाइडेन ने कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान महात्मा गांधी का भी जिक्र हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए।
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में क्वाड लीडर्स की समिट शुरू हुई। इसमें ओपनिंग स्पीच में पीएम मोदी ने कहा, हमारे चार राष्ट्र भारत-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए 2004 की सुनामी के बाद पहली बार मिले हैं।
Quad summit में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। समिट में पीएम मोदी ने कहा- क्वाड वैक्सीन पहल से इंडो-पैसिफिक देशों को मदद मिलेगी।
Quad summit से ठीक पहले की तस्वीर। यहां जापान के पीएम योशीहिदे सुगा ने जापानी खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध हटाने के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद दिया।
Quad summit खत्म होने के बाद की तस्वीर। समिट में भारत ने साफ शब्दों में कहा, क्वॉड एक फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की तरह काम करेगा।
यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें
पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े