- Home
- Viral
- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही
प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही
वाशिंगटन. अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। लेकिन इस कब्जे के साथ ही उसके हाथ ऐसी कुछ चीजें लगी हैं, जो चिंता का विषय है। दरअसल, लगभग एक महीने पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि अमेरिका ने उनके लिए सात नए हेलीकॉप्टर भेजे हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कुछ दिनों बाद पेंटागन में कहा, वे आगे भी इस तरह के समर्थन देते रहेंगे। तालिबान के पास कौन से खतरनाक हथियार हैं...?

कुछ दिनों बाद तालिबान ने कर लिया कब्जा- अमेरिका के इस बयान के कुछ दिनों बाद ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। अफगान सेना भाग खड़ी हुई। अब अमेरिका के भेजे गए हथियार और हेलीकॉप्टर तालिबान के पास हैं।
कब्जे के दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि तालिबान लड़ाके नई तकनीक की गाड़ियों, नए हथियार, कम्युनिकेशन गियर और यहां मिलिस्ट्री ड्रोन्स को देखते हुए नजर आ रहे हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कब्जे से पहले जो कुछ भी नष्ट नहीं किया गया अब वो तालिबान का है।
तालिबान इन हथियारों का इस्तेमाल कहां करेगा?- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात से परेशान हैं कि तालिबान उन हथियारों का इस्तेमाल नागरिकों को मारने के लिए कर सकता है।
तालिबान के कब्जे में कितने हथियार?- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई निश्चित संख्या नहीं है। लेकिन एक आकलन के मुताबिक, तालिबान ने 2000 से अधिक आर्म्ड व्हीकल्स, यूएस ह्यूमवेस और यूएच -60 ब्लैक हॉक्स, स्काउट अटैक हेलीकॉप्टर, स्कैनईगल मिलिट्री ड्रोन सहित 40 एयरक्राफ्ट कब्जा किया है।
साल 2002 से लेकर 2017 के बीच अमेरिका ने अफगान सेना को हथियारों का बड़ा जखीरा दिया है, जिसमें बंदूकें, रॉकेट, नाइट-विजन गॉगल्स और यहां तक कि खुफिया जानकारी के लिए छोटे ड्रोन भी शामिल थे। लेकिन ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर जैसे विमान अमेरिकी सेना की पहचान रहे हैं और अब ये तालिबान के पास भी हैं।
अमेरिका ने अफगान बलों को M16 असॉल्ट राइफल और 16000 नाइट-विजन गॉगल डिवाइस दिए हैं। जब्त किए गए छोटे हथियार जैसे मशीनगन, मोर्टार, हॉवित्जर तालिबान को और भी ताकतवर बनाते हैं।
ये भी पढ़ें...
1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो
2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा
3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News