- Home
- Viral
- गर्भवती महिला को घर से घसीटा, चेहरे पर मारी लात..अधमरी होने पर पति-बच्चों के सामने ही मार दी गोली
गर्भवती महिला को घर से घसीटा, चेहरे पर मारी लात..अधमरी होने पर पति-बच्चों के सामने ही मार दी गोली
- FB
- TW
- Linkdin
गर्भवती महिला एक पुलिस अधिकारी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस गर्भवती महिला की हत्या की गई, वह पुलिस अधिकारी थी। उसके पति और बच्चों के सामने ही हत्या की गई। स्थानीय जेल में काम करने वाली बानू नेगर 8 महीने की गर्भवती थी। शनिवार को तालिबानियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी।
महिला की हत्या के बाद उसके चेहरे पर कई चोट दिए। एक दीवार पर खून की छींटे बर्बर हत्या की पूरी कहानी बयां कर रही थीं। परिवार के लोगों ने कहा, शनिवार को 3 बंदूकधारी घर आए और बानो के परिवार के लोगों को बांधकर तलाशी लेना शुरू कर दिया। एक चश्मदीद ने बताया कि घुसपैठिए अरबी में बातचीत कर रहे थे।
तालिबान ने कहा, उन्होंने नहीं की हत्या
वहीं तालिबान ने इस हत्या से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे उनका कोई लड़ाका नहीं है। तालिबान ने कहा कि वे बदल गए हैं। वे अब बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे। न ही महिलाओं पर अत्याचार करेंगे। 1990 के दशक में तालिबान शासन में महिलाओं की शिक्षा पर रोक थी। अब लोगों में डर है कि इस बार भी वैसा ही शासन न आ जाए।
महिलाओं को शिक्षा और नौकरी देने का वादा
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने कहा था कि वह महिलाओं को नौकरी करने और शिक्षा पाने का अधिकार देगा। लेकिन ये दोनों अधिकार इस्लामी कानून के तहत दी दिया जाएगा।
अफगानिस्तान की सबसे कम उम्र की महिला मेयर ने अपने डर को जाहिर किया। उन्होंने कहा, उन्हें डर है कि तालिबान मेरे जैसे लोगों के लिए आएगा और मार डालेगा।
गर्भवती महिला की मौत के बाद मेयर की बात सच साबित होती दिख रही है। हालांकि तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हत्या में शामिल होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हमे इस घटना की जानकारी है। लेकिन मैं पुष्टि करता हूं कि तालिबान ने उसे नहीं मारा है, हमारी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें...
3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई
4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा