- Home
- Viral
- सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी
सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी
इजराइल. दो बहनें। जुड़वा। जन्म से ही एक दूसरे को नहीं देख पाईं। क्योंकि उनका सिर एक-दूसरे से जुड़ा था। वे भी विपरीत दिशा में। बच्चियों की हालत देखकर परिवार सहित माता-पिता परेशान थे। डॉक्टर के पास गए तो वो भी सोच में पड़ गए। उन्होंने कुछ टेस्ट किेए तो केस और भी ज्यादा क्रिटिकल निकला। दोनों के सिर का ज्यादा हिस्सा एक दूसरे के साथ जुड़ा था। ऐसे में ऑपरेशन करना बहुत ही जटिल काम था। लेकिन इजराइल के डॉक्टर्स ने ये चमत्कार कर दिखाया। 16 घंटे तक जुड़वा बहनों का ऑपरेशन हुआ...

बच्चों की उम्र करीब एक साल है। एक साल से उनका सिर जुड़ा है। वे साथ में खेलती है। लेकिन एक दूसरे को देख नहीं पाती थी। उन्हें अलग करना खतरे से खाली नहीं था। लेकिन इसराइल के डॉक्टर्स ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट के डॉयरेक्टर डॉक्टर आइजैक लजार ने द टाइम्स ऑफ इजराइल को बताया कि कोई भी गलत दोनों बच्चियों की जिंदगी पर भारी पड़ सकता था। जब पहली बार उन्होंने दोनों बच्चियों को देखा तो परेशान हो गए। इतना क्रिटिकल केस था कि जरा सी चूक से दोनों की जान जा सकती थी।
एक महीने की प्लानिंग के बाद ऑपरेशन करने की तैयारी पूरी की गई। इसके बाद करीब 16 घंटे तक सर्जरी हुई। इसके बाद दोनों का सिर अलग किया गया। इजराइली डॉक्टर लजार ने कहा, सर्जरी के बाद उन्हें पहली बार एक दूसरे को देखा। वह पल बहुत भावुक करने वाला था।
दोनों बच्चियों की सर्जरी करने में 25 एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम लगी थी। करीब 16 घंटे तक बिना रुके उन्होंने अपना काम किया। ऑपरेशन थियेटर के अंदर इतनी देर तक 25 डॉक्टर्स की टीम ने बच्चियों का सफर ऑपरेशन कर दिखाया।
डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद दोनों लड़कियां ठीक है। दोनों में ब्रेन डेवलप हो गया है। लेकिन सामान्य होने पर अभी टाइम लगेगा।
ये भी पढ़ें...
3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई
4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News