यहां चाकू से चिकन खाया हो जाएगी जेल...ऐसे हैं दुनिया के सबसे weird laws
नई दिल्ली. दुनिया में ऐसे कई काम हैं, जिन्हें शायद आप रोजाना करते हों, लेकिन वहीं काम दूसरे देश में बैन हो। यानी गैर कानूनी। उदाहरण के लिए भारत में चूहा पालना बहुत ही आम बात है, लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पर चूहा पालने पर जेल जाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, चाकू और कांटे से खाना तो लगभग सभी ने खाया होगा। लेकिन अगर कोई कहें कि दुनिया में ऐसी भी जगह है जहां पर चाकू कांट से खाना खाने पर पुलिस उठा ले जाएगी। तब क्या होगा। इसे ही कहते हैं दुनिया के अजीबोगरीब कानून। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में बताते हैं। दुनिया के अजीबोगरीब कानून, जो चौंका देंगे.....

जॉर्जिया में चाकू और कांटे के साथ तला हुआ चिकन खाना मना है। इसी कानून के चलते 2009 में एक पर्यटक को चाकू और कांटा का इस्तेमाल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।
मोन्टाना (Montana) अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित राज्य है। यहां आप चूहा नहीं पाल सकते हैं। यहां चूहों को पालना, बेचना कानून के खिलाफ है। जब तक कि किसी चूहे को इस्तेमाल किसी शिकार या सांप को खिलाने के लिए किया जा रहा हो।
फ्लोरिडा में सार्वजनिक रूप से चेहरे को ढंकने वाले मास्क या हुड नहीं पहन सकते हैं। कानून के मुताबिक, 16 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति मुखौटा या हुड नहीं पहन सकता है। चेहरे का हिस्सा छुपा हुआ नहीं होना चाहिए।
डेलावेयर (Delaware) अमेरिका का एक राज्य है। यहां चर्च के अंदर कानाफूसी करना गैरकानूनी है। ऐसा करने के पीछे वजह ये है कि किसी भी पूजा वाले स्थल पर किसी तरह का खलल न डाला जाए।
अमेरीका के अर्कासस में आप रात 9 बजे के बाद सैंडविच की दुकान के पास हॉर्न नहीं बजा सकते हैं। इस कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसी जगह हॉर्न नहीं बजाएगा जहां रात 9:00 बजे के बाद कोल्ड ड्रिंक या सैंडविच दिया जाता हो।
अमेरिका के केन्सास में टायर से आवाज आने पर आपको सजा दी जा सकती है। इस वायु प्रदूषण माना जाता है। कानून में कहा गया है कि गाड़ी चलाते समय तेज स्पीड से गाड़ी घुमाने पर भी टायर की आवाज नहीं आनी चाहिए। तेजी से ब्रेक लगाने पर भी आवाज नहीं आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News