- Home
- Entertainment
- TV
- Deepesh Bhan Last Rites: फूट-फूटकर रोई 'मलखान' की पत्नी, को-स्टार्स भी नहीं रोक पाए आंसू
Deepesh Bhan Last Rites: फूट-फूटकर रोई 'मलखान' की पत्नी, को-स्टार्स भी नहीं रोक पाए आंसू
एंटरटेनमेंट डेस्क. भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान सिंह (Malkhan Singh) का किरदारर निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का शनिवार सुबह निधन हो गया था। कहा जा रहा है कि वे जिम करने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे और इसी दौरान वे गिर गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके गुजर जाने की बात पर उनका कोई भी को-स्टार यकीन नहीं कर पा रहा है। बता दें कि उनकी अंतिम यात्रा शनिवार को उनके निवास से निकाली गई। इसमें कई टीवी सेलेब्स और उनके को-स्टार शामिल हुए। पति को अंतिम विदाई देते वक्त दीपेश भान की पत्नी फूट-फूटकर रोई। इतना ही नहीं उनके को-स्टार भी आंसू नहीं रोक पाए। सीरियल में उनके को-स्टार टिका यानी वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) का तो बुरा हाल था। वे भी अपने साथी को खोने के गम में फूट-फूटकर रोए। नीचे देखें दीपेश भान की अंतिम यात्रा की कुछ फोटोज...

दीपेश भान की अंतिम यात्रा में शामिल होने रोहिताश गौर, आसीफ शेख, नेहा पेंडसे, शुभांगी अत्रे, आमिर अली, चारू मलिक, संदीप आनंद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान सभी की आंखे नम थी। बता दें कि दीपेश महज 41 साल के ही थे।
दीपेश भान के को-स्टार आसीफ शेख भी दोस्त की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वे मलखान के बारे में बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाए।
भाबी जी घर पर हैं में गौरी मेम का रोल प्ले कर रही नेहा पेंडसे भी इस मौके पर नजर आई। वे काफी गमगीन और उदास नजर आई।
दीपेश भान की पत्नी अपने पति की अंतिम विदाई देते वक्त फूट-फूट कर रोई। इस दौरान वे अपने बेटे के साथ नजर आई।
पति दीपेश भान की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी का बुरा हाल था। वहीं, अंतिम यात्रा के दौरान मलखान की पत्नी को रिश्तेदार और को-स्टार संभालते नजर आए।
भाबी जी घर पर हैं में में टिका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर का तो बुरा हाल था। वे यकीन नहीं कर पा रहे है उनका दोस्त उन्हें छोड़कर चला गया है।
रोहिताश गौर भी मलखान की अंतिम यात्रा में शामिल होने पत्नी के साथ पहुंचे। उन्होंने इस दौरान बताया कि दीपेश एकदम फीट थे, लेकिन अचानक जो कुछ भी हुआ वो यकीन करने लायक नहीं है।
टीवी सीरियल एफआईआर में काम करने वाले आमिर अली भी इस मौके पर नजर आए। बता दें कि दीपेश भान ने इस एफआईआर में भी काम किया था।
दीपेश भान की अंतिम विदाई देने कई टीवी स्टार्स पहुंचे। किसी के लिए इस बात यकीन करना मुश्किल हो रहा है उन्होंने अपने साथी कलाकार को खो दिया है।
ये भी पढ़ें
रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल
आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में
बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का
कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए
ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।