- Home
- Entertianment
- TV
- राखी सावंत ने गोपी बहू को बताया आखिर क्यों नहीं तोड़ सकती पति रितेश से रिश्ता, ये है बड़ी वजह
राखी सावंत ने गोपी बहू को बताया आखिर क्यों नहीं तोड़ सकती पति रितेश से रिश्ता, ये है बड़ी वजह
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, देवोलीना और राखी सावंत के बीच ये बातचीत तब की है, जब राखी ने अभिनव शुक्ला को सेव किया और उनके माफ करने वाले नेचर की गोपी बहू ने तारीफ की और कहा कि बाहर इसलिए ही उन्हें प्यार और पसंद करते हैं। इसके बाद अर्शी खान कमेंट पास करती हैं, 'राखी फेक।'
इसके बाद राखी और देवोलीना की बातचीत आगे बढ़ती है और एक्ट्रेस राखी से कहती हैं कि उन्हें अपने पति रितेश को छोड़ कर अलग रहना चाहिए। लेकिन राखी सावंत कहती हैं कि 'वो ऐसा नहीं कर सकती हैं। क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के लिए पिता के नाम की जरूरत है।'
इतना ही नहीं राखी देवोलीना को समझाती हैं कि उन्होंने अपने ऐग्स को संभालकर रखा है, बस अब स्पम की जरूरत है। उन्होंने रितेश से भी पूछा था कि वो उनकी मदद करेंगे या नहीं? क्योंकि एक्ट्रेस को अपने बच्चों के लिए पिता के नाम की जरूरत है।
बता दें कि हाल ही के एपिसोड में राखी सावंत ने सोनाली फोगाट से कहा था कि 'रितेश पब्लिक के सामने कभी नहीं आएगा और वो डरती हैं कि अगर भविष्य में बच्चे हुए तो वो उन्हें कभी नहीं स्वीकरेगा। बस वो बच्चों के अपना सरनेम देगा, लेकिन उनसे कभी मिलने भी नहीं आएगा।'
गौरतलब है कि राखी सावंत ने 2018 में मिस्ट्री मैन रितेश संग शादी रचाई थी। इसके बाद उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
यही नहीं वो हनीमून पर भी गई थीं, लेकिन वहां से जो फोटोज सामने आए थे उसमें उनके पति नहीं दिखे थे। हाल ही में खबरें आई थीं कि उनकी शादी फेक है।