- Home
- Entertainment
- TV
- जंजीरों में जकड़े दिखे सलमान तो विवादित शो बिग बॉस शुरू होने से पहले सामने आई चौंकाने वाली खबर
जंजीरों में जकड़े दिखे सलमान तो विवादित शो बिग बॉस शुरू होने से पहले सामने आई चौंकाने वाली खबर
मुंबई.सलमान खान (salman khan) का विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने रियलिटी शो की प्रीमियर की डेट की घोषणा की है। 3 अक्टूबर को रात 9 बजे इसका प्रीमियर होने जा रहा है। अब खबर है कि शो शुरू होने से पहले ही सभी कंटेस्टेंट्स को घर में लॉक कर दिया गया है। पूरे देश में कोरोना (corona) का कहर है तो ऐसे में इस बार टीवी शो का फॉरमेट भी काफी अलग होने वाला है। शो में कोरोना के संक्रमण का ध्यान रखते हुए निर्माताओं ने फाइनल किए गए सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन में भेजने का फैसला किया है। ये होम क्वारंटीन पीरियड इन कंटेस्टेंट्स के लिए 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक का होने वाला है, जिसके बाद इन सदस्यों को सीधा घर में ही एंट्री मिलेगी।

बता दें कि बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए निर्माता बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में फिल्म एंड टेलीविजन क्रिटिक्स सलिल अरुण कुमार ने ट्वीट कर दी है।
हर बार की तरह अभी तक पक्के तौर पर किसी मेंबर का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसमीन भसीन, एली गोनी, करन पटेल, ऐजाज खान, निया शर्मा और पवित्रा पुनिया के नामों की चर्चा जोरों पर हैं। वहीं, अक्षय कुमार की पहली फिल्म की हीरोइन शांतिप्रिया का भी नाम सामने आ रहा हैं।
इसके साथ ही हाल ही में एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान अपने चेहरे से नकाब हटाते नजर आ रहे हैं और इस सीजन की टैगलाइन बोलते दिखाई दे रहे हैं, जो है 'अब सीन पलटेगा क्योंकी बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।'
वीडियो में सलमान जंजीरों को तोड़ते हुए कह रहे हैं। उन्होंने कहा- बोरडम होगा चकनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड और होपलेसनेस की बजेगी पूंगी। अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब।
ऐसी खबरें है कि पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 14 के एक पर्टिकुलर सेगमेंट को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। वह प्रतियोगियों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे और उसी के बारे में वो अपने एक्सपर्ट राय देते हुए दिखाई देंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान बिग बॉस 14 का प्रीमियर एपिसोड 1 अक्टूबर को फिल्म सिटी में शूट करेंगे। इसके बाद वे अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे की शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे, प्रीमियर एपिसोड 1 दिन पहले शूट होता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहचान छुपाकर रखी जा सके लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड 2 दिन पहले शूट कर लिया जाएगा।
खबरों की मानें तो इस बार के एक एपिसोड की लंबाई केवल आधा घंटा ही होगी। हालांकि, सलमान भी इस बात को लेकर हैरान हैं। माना जा रह है कि शो का टाइम घटाने के पीछे की वजह कोरोना वायरस है।
कुछ समय पहले ये भी दावा किया गया था कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। खबरों की मानें तो अब वे 450 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करने वाले हैं।