- Home
- Entertianment
- TV
- 'दीपिका को घर की नौकरानी बनाके रख दिया, इस कमेंट पर भड़के शोएब इब्राहिम ने जमके लगाई ट्रोलर्स की क्लास
'दीपिका को घर की नौकरानी बनाके रख दिया, इस कमेंट पर भड़के शोएब इब्राहिम ने जमके लगाई ट्रोलर्स की क्लास
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कुछ दिनों पहले शोएब की नानी और पापा की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्होंने पापा को अपना बेडरूम दे दिया और खुद गेस्ट रूम में शिफ्ट हो गए। इसके साथ ही नानी को उन्होंने नीचे के फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया।
इसके बाद ट्रोलर्स ने मैसेज करके शोएब को कहा कि उन्होंने दीपिका का बेडरूम किसी और को देकर उनकी प्राइवेसी छीन ली। इस बात पर दीपिका ने जमकर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि उनके लिए फैमिली सबसे पहले है और नहीं चाहिए उन्हे ऐसी प्राइवेसी, जिसमें परिवार खुश न रहे।
एक ट्रोलर ने दीपिका को कहा था कि जबसे तुम्हारी शादी हुई तो शोएब और उनके परिवार ने दीपिका को नौकरानी बनाकर रख दिया है। इस बात पर दीपिका भड़क उठीं और उन्होंने यूट्यूब पर लाइव आते हुए कहा- मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं उनके साथ रहती हूं और घर संभालती हूं।
दीपिका ने कहा- तुम लोगों ने शोएब को इस तरह के मैसेज भेजे कि उसने मेरी प्राइवेसी छीन ली। तुम जैसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। मेरे ससुरालवालों ने मुझे बेटी की तरह प्यार दिया है और मैं भी उन्हें अपनों की तरह प्यार और इज्जत देती हूं। उनके लिए हम कार या सड़क पर भी सोने हो तैयार हैं। नहीं चाहिए मुझे ऐसी चिंता करने वाले लोग।
वहीं शोएब ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा- कहां लेके जाओगे आप लोग प्राइवेसी और कम्फर्ट। मैंने सुना है कि ये नई जनरेशन है तो बता दूं कि अगर मॉर्डनाइजेशन का मतलब ये है कि आप अपनी फैमिली से प्यार करना और उनकी फिक्र करना बंद कर दें तो माफ करना, हम पुराने ख्यालों वाले ही ठीक हैं।
इतना ही नहीं, शोएब ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा कि उसने तो पहले ही कह दिया था कि पापा ऊपर के कमरे में रहेंगे। यार आप सिचुएशन तो देखो क्या है? एक गैर इंसान भी किसी के यहां तबीयत खराब होती है तो हमे उसकी फिक्र होती है। पापा के अस्पताल में भर्ती होते ही दीपिका ने कहा था कि वो ऊपर रहेंगे। मुझे गर्व है कि मेरा पार्टनर ऐसा है जो खुशी के साथ ही गम में भी हमेशा मेरे साथ है।
शोएब इब्राहिम ने आगे कहा कि आप लोगों को मुझे और दीपिका को जितना कुछ बोलना है बोलो। लेकिन यार फैमिली पे जाओगे तो सुनोगे। फैमिली पर कमेंट करोगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे। दीपिका ने कहा- हम लोग जैसे रहते हैं अगर आपसे नहीं देखा जाता तो मत देखो न हमारे वीडियो।
शोएब ने आगे कहा- मैं अक्सर देखता हूं लोग कहते हैं कि दीपिका को नौकरानी बना दिया। मतलब एक इंसान अगर एक्टर है तो क्या वो घर पर भी मेकअप थोपके बैठा रहेगा। वहीं दीपिका ने कहा कि इन लोगों को हमें टीवी और फिल्मों के किरदार में देखने की आदत हो गई है। क्या हमारी पर्सनल च्वॉइस नहीं है। आपने मुझे किरदारों में देखा है, लेकिन रियल में मैं ऐसी हूं।