- Home
- Entertainment
- TV
- 4 दिन वेंटिलेटर पर रही 'नागिन' की एक्ट्रेस, हाल बयां कर बोली- मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी
4 दिन वेंटिलेटर पर रही 'नागिन' की एक्ट्रेस, हाल बयां कर बोली- मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस महक चहल (Mahek Chahal) हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुई थीं। वे वहां चार दिन तक वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रहीं। हालांकि, अब वे रिकवर हो रही हैं। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दी है। इन दिनों टीवी सीरियल 'नागिन 6' में नजर आ रहीं महक की मानें तो 2 जनवरी को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। वे गिर पड़ी थीं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए महक ने क्या कुछ बताया और जानिए कैसी हो गई थी उनकी हालत...

43 साल की महक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मैं हाल ही में निमोनिया से रिकवर हुई हूं। अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं और घर पर आराम कर रही हूं। लेकिन मैं आप सभी की दुआओं और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। ऐसे समय में आप सभी के विचार और प्रार्थनाएं मुझे मिले। बस मुझे कुछ वक्त चाहिए, ताकि मैं परिवार के साथ तरोताजा महसूस कर सकूं और आप सभी का फिर से मनोरंजन कर सकूं।"
महक ने इसके अलावा एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में भी अपना हाल बयां किया है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैं 3-4 दिन आईसीयू में थी। मैं ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर थी। 2 जनवरी को मैं गिरी और मुझे ऐसा लगा जैसे सीने में चाकू चुभ रहे हैं। मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी।मैं अस्पताल गई और तुरंत ही भर्ती गई। मैं अब भी हॉस्पिटल में हूं और मुझे यहां 8 दिन हो चुके हैं। हालांकि, अब मैं नॉर्मल वार्ड में हूं।मेरी सेहत में काफी सुधार आया है। लेकिन ऑक्सीजन अब भी ऊपर नीचे हो रहा है। मेरे दोनों फेफड़े संक्रमित हुए थे।"
महक को जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे बुरी तरह डर गई थीं। क्योंकि जिंदगी में पहले कभी उन्होंने ऐसा महसूस नहीं किया था। वे कहती हैं, "मैं बेहद डर गई थी। मैं अपनी जिंदगी में कभी ऐसे पॉइंट तक नहीं पहुंची थी, जहां मैं सांस नहीं ले पा रही हूं और बेहोश हो रही हूं। हर बार मुझे काफ होता था और यह दर्दनाक था और मैं सोच रही थी कि ये हो क्या रहा है। क्योंकि हमें इसका अंदाजा नहीं था।"
महक की मानें तो उनकी हालत के बारे में सिर्फ उनके फैमिली मेंबर, चुनिंदा दोस्त और 'नागिन' के सेट के को-एक्टर्स को ही पता था। वे कहती हैं, "मुझे आराम की जरूरत थी। इसलिए मैं किसी के भी संपर्क में नहीं रहना चाहती थी या अपडेट जानने के लिए आ रहे हजारों मैसेजेस के जवाब नहीं देना चाहती थी। मैं मजबूत बनने पर फोकस कर रही थी।"
महक चहल की मानें तो लगातार दिल्ली जैसी ठंडी जगहों पर यात्रा करने की वजह से उन्हें इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा। वे कहती हैं, "मुझे लगा कि यह सामान्य सर्दी है। इसलिए मैं सभी उपाय आजमाती रही। मैं नहीं जानती थी कि यह सर्दी और खांसी बेहद गंभीर है। मैं अब कोई भी चांस नहीं लेना चाहती।मैं पूरी तरह फिट होकर डिस्चार्ज होना चाहती हूं।"
महक ने सलमान खान के साथ 'वांटेड' और 'मैं और मिसेज खन्ना' फिल्मों में काम किया है। वे बड़े पर्दे पर पिछली बार 2018 में रिलीज हुई 'निर्दोष' में नजर आई थीं। टीवी पर वे 'बिग बॉस 5' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। 'नागिन 6' में वे शेष नागरानी महक और हिना खन्ना का रोल निभा रही हैं।
और पढ़ें...
देश के 8 सबसे अमीर एक्टर्स में साउथ के सिर्फ दो, शाहरुख़ खान के आगे पानी मांगते हैं सलमान-अक्षय
7 PHOTOS: रिवीलिंग ब्रा टॉप-टाइट लैगिंग्स में दिखीं मलाइका अरोड़ा, इस एक चीज पर टिकी लोगों की नजर
VIDEO: तापसी पन्नू ने पैपराजी को ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग बोले- ये क्या घर से मार खाकर आती है?
Pathaan Trailer: भगवा बिकिनी पर चली कैंची तो अब उसी रंग की लुंगी में दिखीं दीपिका पादुकोण
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।