- Home
- Entertianment
- TV
- मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई करती दिखी TV की पॉपुलर एक्ट्रेस, देखें 8 PHOTOS
मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई करती दिखी TV की पॉपुलर एक्ट्रेस, देखें 8 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, रतन व्लॉगर बन गई हैं और अपने यूट्यूब चैनल से आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े वीडियो साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार के अंवाड़ी गांव की सैर की और वहां धान की रोपाई समेत खेती से जुड़े कई काम देखे।
रतन ने गांव के रास्ते में पड़ने वाले सती माता मंदिर में में जाकर दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। जब वे गांव में पहुंचती हैं तो उनका काफी स्वागत सत्कार किया जाता है।
बाद में रतन गांव के एक खेत में पहुंचती हैं और वहां काम कर रही एक महिला से मिलकर उससे न केवल बातें करती हैं, बल्कि हसिया लेकर धान भी काटने लगती हैं। उन्होंने इस दौरान धान की रोपाई भी की।
रतन ने इस पर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि वे अपनी जन्मभूमि में तो धान रोप चुकी हैं, अब अपनी कर्मभूमि यानी महाराष्ट्र में भी यही काम करना चाहती हैं।
रतन ने महिला से बातचीत में बताया कि वे महाराष्ट्र के एक गांव में जाकर प्याज और हल्दी की खेती कर चुकी हैं।
रतन ने वीडियो में बताया है कि जब बिहार में धान की रोपाई होती है, तब वहां एक लोकगीत गाया जाता है। रतन ने धान रोपते समय वहां कि महिलाओं के साथ मिलकर उस लोकगीत में हिस्सा भी लिया।
बात रतन के एक्टिंग करियर की करें तो पिछली बार उन्हें 2020 में टेलीकास्ट हुए टीवी सीरियल 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देखा गया था। रतन टीवी पर कम ही दिखती हैं। इस वजह से अक्सर कयास लगाए जाते हैं कि वे एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हैं, वे मौका मिलते ही छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा जरूर बिखेरती हैं।
रतन ने अपना यूट्यूब चैनल 2020 में उस वक्त शुरू किया, जब कोरोना महामारी के कारण देश में तालाबंदी हो गई थी और कई लोगों के हाथ से आजीविका का साधन तक छिन गया था।
और पढ़ें...
बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में उड़ा भगवान शंकर का मजाक, ये 6 फ़िल्में देख चकरा जाएगा माथा
शादी के पहले से ही बच्चों की प्लानिंग कर रहे थे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, एक्टर ने खुद किया खुलासा
Bigg Boss 16: तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा सलमान खान का शो? जानिए क्या वजह आ रही सामने