- Home
- Entertainment
- TV
- बच्चे की चाहत में एक्ट्रेस का हो गया ऐसा हाल कि पहली नज़र में पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल
बच्चे की चाहत में एक्ट्रेस का हो गया ऐसा हाल कि पहली नज़र में पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की एक्स-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस-डांसर संभावना सेठ (Sambhavna Setth) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पहले से काफी मोटी नज़र आ रही हैं और पहली नज़र में उन्हें पहचान आना भी मुश्किल हो रहा है। 41 साल की संभावना ने वीडियो में अपनी इस हालत की असली वजह भी उजागर की है। वे कह रही हैं, "मैं आज आपसे कुछ शेयर करना चाहती हूं। हाल ही के कुछ वीडियोज में आपने भी देखा होगा कि मैंने बार-बार अविनाश को बोला कि बेबी मैं क्या बहुत ज्यादा मोटी हो गई हूं।" पढ़िए आखिर संभावना ने और क्या कुछ बताया और आखिर क्या है उनके मोटापे की वजह....

संभावना आगे कह रही हैं, "मुझे पता है कि मैं बहुत ज्यादा मोटी हो गई हूं। मैंने अपने आपको बहुत फिट बॉडी में देखा है। मैं तब बहुत आसानी से डांस कर सकती थी। आज भी आसानी से डांस कर सकती हूं, जबकि बॉडी बहुत ज्यादा फिट नहीं है।"
बकौल संभावना, "मेरे हेल्थ कॉम्प्लिकेशन काफी सारे रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे भी खुद को और व्यूअर्स के तौर पर आपको भी यह समझाने की जरूरत है कि हम लोगों की बॉडी एक तरह की नहीं रह सकती। समय के साथ, हेल्थ इश्यूज और उम्र के चलते सबकुछ बदलता है। लेकिन मुझे आत्म विश्वास है, जो हमेशा रखना चाहिए और वह कॉन्फिडेंस आपको कहीं और ही ले जाता है।"
संभावना कहती हैं, "मैं बहुत ही कॉंफिडेंट पर्सन हूं और मुझे लगता है कि आज मैं नीचे गिरी हूं, कल मैं दोबारा उठकर आगे चली जाऊंगी। मैं कॉन्फिडेंस किसी से मांगती नहीं हूं, किसी से नहीं पूछती कि मैं अच्छी लग रही हूं या नहीं लग रही हूं। मुझे पता है कि मैं कुछ भी पहन लूं, मैं बुरी नहीं लग सकती। इसी बॉडी, इसी उम्र और इसी चेहरे को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए। सबकुछ होता है, लेकिन पॉजिटिव रहना और पॉजिटिव अप्रोच रखना बेहद जरूरी है।"
वीडियो के कैप्शन में संभावना ने लिखा है, "ये सुन लो सब। हमें हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहना होगा। जी हां, मैं कुछ हेल्थ इश्यूज से गुजर रही हूं, लेकिन मैं जल्दी ही इनसे बाहर आ जाऊंगी। लोगों के लिए बुरे मत बनो। किसी को कोई भी समस्या हो सकती है। पॉजिटिव रहना जरूरी है।"
संभावना सेठ ने 2016 वे बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। उसके बाद से कपल लगातार बच्चों के लिए ट्राय कर रहा है। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए हैं।
यहां तक की संभावना चार बार IVF साइकिल से भी गुजर चुकी हैं, लेकिन इससे भी उन्हें फायदा नहीं हुआ। उल्टे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें और शुरू हो गईं और उनका वजन भी बढ़ गया।
संभावना को 'बिग बॉस' के 8वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। वे कई भोजपुरी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। फिलहाल वे यूट्यूब के जरिए कमाई कर रही हैं।
और पढ़ें...
सालों पहले हुई उस बेइज्ज़ती को आज भी नहीं भूले आमिर खान, एक बार फिर याद कर रो पड़े
36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।