- Home
- Entertianment
- TV
- कभी सिद्धार्थ की बाहों में तो कभी माधुरी संग डांस करती दिखी शहनाज, एक्ट्रेस का लुक देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
कभी सिद्धार्थ की बाहों में तो कभी माधुरी संग डांस करती दिखी शहनाज, एक्ट्रेस का लुक देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
डांस दीवाने के सेट पर शहनाज ब्लू एंड ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आए। शहनाज का नया लुक देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक शख्स ने शहनाज की फोटो देख कमेंट किया- ये मोटी ही अच्छी लगती है। वहीं एक और शख्स ने इन दोनों की जोड़ी को किंग एंड क्वीन बताया। एक और यूजर ने कहा- परफेक्ट लुक। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन ये बॉलीवुड का हॉटेस्ट कपल है।
शूटिंग के दौरान डांस दीवाने 3 के सेट पर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को साथ देखकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। कई लोगों ने तो इस जोड़ी को पावर कपल बताया है।
डांस दीवाने 3 की शूटिंग के दौरान शहनाज गिल ने माधुरी दीक्षित के साथ जमकर डांस किया। दोनों ने घाघरा गाने पर खूब ठुमके लगाए। बता दें कि माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 की जज हैं। वहीं शहनाज और सिद्धार्थ यहां स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
कुछ महीनों पहले शहनाज के साथ अपनी शादी की खबरों पर सिद्धार्थ शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी थी। दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ और शहनाज ने दिसंबर 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। हालांकि, तब सिद्धार्थ और शहनाज दोनों में से ही किसी ने भी शादी की खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
दरअसल, एक फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल किया था- सिद्धार्थ भाई, मेरी गर्लफ्रेंड कह रही है कि जब तक आप रिप्लाई नहीं दोगे, वो शादी नहीं करेगी। क्या चाहते हो कि मैं कुंवारा रहूं ऐसे ही? कर दो ना रिप्लाई, प्लीज शादी होगी तो मैं आपके लिए एक स्पेशल रिप्लाई करूंगा।
फैन के सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था- भाई कुंवारा टैग ज्यादा अच्छा है। मैं तो कुंवारा हूं फिर भी कुछ मीडिया वालों ने शादीशुदा करार दे दिया है। क्या पता उन्हें मुझसे ज्यादा पता हो, मेरे बारे में। सिद्धार्थ की इस बात से साफ था कि वो अब भी कुंवारे ही हैं।
शहनाज और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बिग बॉस सीजन 13 में बढ़ी थीं। शुरुआती एपिसोड्स में दोनों के बीच तकरार होती है लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, शहनाज और सिद्धार्थ एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इनकी जोड़ी बिग बॉस के बाद कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है। इनमें 'भुला दूंगा', 'शोना शोना', 'गोवा टी' प्रमुख हैं।
बता दें कि 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी को चंडीगढ़ में हुआ है। एक्टिंग की दुनिया में शहनाज की पहली एंट्री एक एल्बम के जरिए हुई। गुरविंदर बरार के म्यूजिक एलबम शिव दी किताब में वो पहली बार नजर आईं। इसके बाद उन्हें या बेबी, लाख लाहनता जैसे कई पंजाबी एल्बम में देखा गया।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला एक टीवी एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से टीवी डेब्यू किया था। मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है। सिद्धार्थ शुक्ला वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी काम कर चुके हैं।