- Home
- Entertianment
- TV
- Shweta Tiwari ने किया बोल्ड अदाओं से घायल, 2 बच्चों की मां का सेक्सी लुक देख लोगों ने कही ऐसी बातें
Shweta Tiwari ने किया बोल्ड अदाओं से घायल, 2 बच्चों की मां का सेक्सी लुक देख लोगों ने कही ऐसी बातें
- FB
- TW
- Linkdin
40 साल की श्वेता तिवारी 2 बच्चों की मां है फिर भी ग्लैमस लुक में कोई फर्क नहीं पड़ा है। वे आज भी काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोशूट की कई सारी फोटोज शेयर की है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।
चमकली लैग कट और बोल्ड ड्रेस पहन श्वेता ने फोटोज शेयर कर लिखा- अगर जरूरत पड़े तो सारे नियमों को तोड़ दो...और कभी उसके लिए माफी मत मांगो। उनकी ड्रेस विक्टर रॉबिनसन ने डिजाइन की है। श्वेता का अंदाज देख सेलेब्स के साथ ही फैन्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा- मैं बचपन से देख रहा हूं मेरी जवानी आ गई लेकिन आपकी जवानी तो जा ही नहीं रही। एक ने लिखा- श्वेता आप कभी ओल्ड नहीं होओंगी। एक शख्स ने आग लगाने वाली इमोजी के साथ लिखा- हॉटेस्ट मॉम।
एक ने श्वेता की बोल्डनेस पर कमेंट करते हुए पूछा- कौन सी चक्की का आटा खाती हो आप जो इतनी हॉट हो। एक ने लिखा- गॉर्जियस मॉम तो किसी ने सेक्सी, हॉट और ग्लैमरस जैसे कमेंट् किए। एक बोला- आप को किम कार्दशियन और काइली जेनर से भी हॉट हो।
बता दें कि श्वेता को उनकी दोनों शादियां टूटने पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्वेता फिलहाल अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अकेले रह रही हैं। अगस्त, 2019 में उन्होंने दूसरे पति अभिनव कोहली को तलाक दे दिया था।
अभिनव कोहली ने कुछ वीडियोज शेयर करते हुए श्वेता पर बेटे रेयांश को छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए होटलों के चक्कर लगा रहे लेकिन रेयांश नहीं मिल रहा है।
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।