- Home
- Entertianment
- TV
- सोनाली फोगाट से पहले 'Bgg Boss' के इन 6 कंटेस्टेंट्स की हुई मौत, किसी ने 24, किसी ने 30 की उम्र में तोड़ा दम
सोनाली फोगाट से पहले 'Bgg Boss' के इन 6 कंटेस्टेंट्स की हुई मौत, किसी ने 24, किसी ने 30 की उम्र में तोड़ा दम
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का 16वां सीजन जल्दी ही टेलीकास्ट होगा। इससे पहले 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं सोशल मीडिया स्टार, एक्ट्रेस और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाली से पहले भी इस रियलिटी शो के 6 कंटेस्टेंट दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। दुखद यह है कि सोनाली समेत 6 कंटेस्टेंट्स ने तो 45 साल की उम्र भी नहीं छुई थी। आइए आपको बताते हैं इन सभी एक्स-कंटेस्टेंट्स के बारे में...
| Published : Aug 27 2022, 01:33 PM IST / Updated: Aug 27 2022, 03:31 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सोनाली फोगाट का निधन 23 अगस्त 2022 को गोवा में हुआ। मौत के वक्त वे 41 साल की थीं। पहले कहा जा रहा था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। लेकिन अब इस मामले में ट्विस्ट आ गया है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स देने की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है। पुलिस अब इसकी जांच हत्या के एंगल से कर रही है।
'बालिका वधू' जैसे सीरियल्स से पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने ना केवल 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हिस्सा लिया, बल्कि इसके विजेता भी बने। 2 सितम्बर 2021 को जिस वक्त कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मौत हुई, उस वक्त वे 40 साल के थे। उनके अचानक निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था।
'बिग बॉस' के 10वें सीजन में स्वामी ओम ने बतौर कंटेस्टेंट काफी विवाद खड़े किए थे। वे 3 फ़रवरी 2021 को दुनिया छोड़ गए। उस वक्त वे 63 साल के थे और मौत से कुछ समय पहले ही उन्हें पैरालिसिस हो गया था।
1 अप्रैल 2016 को 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की जब मौत हुई तो हर कोई हरान था, क्योंकि उस वक्त वे महज 24 साल की थीं। 'बिग बॉस' के 7वें सीजन में नजर आईं प्रत्यूषा ने ख़ुदकुशी की थी। प्रत्यूषा की दोस्त काम्या पंजाबी कई रिपोर्ट्स में यह दावा कर चुकी हैं कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने ख़ुदकुशी के लिए मजबूर किया था।
जेड गुडी 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में नज़र आईं इंग्लिश टीवी पर्सनैलिटी थीं। 2009 में जब उनकी मौत हुई, तब वे महज 27 साल की थीं। जेड को 'बिग बॉस' में एंट्री लेने के 5 दिन बाद ही शो छोड़ना पड़ा था, क्योंकि वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं।
'बिग बॉस' के कन्नड़ वर्जन के तीसरे सीजन में नजर आईं एक्ट्रेस जयश्री रमैया का निधन 25 जनवरी 2021 को हुआ। उन्होंने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित संध्या किरण ओल्ड एज होम और रिहैब सेंटर में ख़ुदकुशी कर ली थी। मौत के वक्त वे महज 30 साल की थीं।
'बिग बॉस' के मलयालम वर्जन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए सिंगर सोमदास चैतनूर का 31 जनवरी 2021 को निधन हो गया था। उस वक्त वे 42 साल के थे। बताया जाता है कि सोमदास को केरल के कोल्लम जिले के पारपल्ली सरकारी मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ा था।
एक्स-कंटेस्टेंट्स के अलावा 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर रहीं पिस्ता धाकड़ दुनिया को अलविदा कह गईं। वे मौत के वक्त महज 24 साल की थीं। 15 जनवरी 2021 को उन्होंने सलमान खान के साथ 'वीकेंड का वॉर' स्पेशल एपिसोड शूट किया और घर के लिए रवाना हुईं। लेकिन रास्ते में उनकी स्कूटी का पहिया एक गड्ढे में आया और वे संभल नहीं पाईं। इस हादसे ने उनकी जान ले ली।
और पढ़ें...
1250 करोड़ कमाने वाली 'KGF Chapter 2' के कासिम चाचा के पास नहीं इलाज के पैसे, लगाई मदद की गुहार
वह फिल्म जिसके लिए एक्ट्रेस ने तीन कैमरों के सामने कराई थी अपनी डिलीवरी, मच गया था बवाल
आर्थिक संकट से जूझ रहे पंजाबी सिंगर ने रोकर सुनाई आपबीती, दिलजीत दोसांझ ने किया दिल जीतने वाला काम