- Home
- Entertainment
- TV
- माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत
माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे है। कहा जा रहा है कि न्यू सीजन के लिए कपिल ने अपने लुक में भी काफी चेंज किया है। हाल ही में उनका ट्रांसफॉर्मेशन सामने आया था, जिसे देखकर फैन्स काफी हैरान थे। वैसे, आपको बता दें कि कपिल करीब 15 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव और अगर आपको उनकी प्रॉपर्टी के बारे में पता चल जाए तो माथा भन्ना जाएगा। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी की मानें तो कपिल करीब 276 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है। वहीं, मुंबई में उनका आलीशान अपार्टमेंट और लग्जरी कारें भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक एपिसोड का करीब 70-80 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं। नीचे पढ़ें कपिल शर्मा की संपत्ति और उनकी शानदार लाइफस्टाइल और करियर के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर में कई रिजेक्शन झेले और पैसों की तंगी भी देखी।
कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह है। पंजाब में जन्मे कपिल ने 15 साल के करियर में कई रिजेक्शन झेले और जब उन्होंने लाफ्टर चैंलेज 3 जीता तो अचानक लाइमलाइट में आ गए।
शायद कम ही लोग जानते है कि लाफ्टर चैंलेज 3 जीतने पर उन्हें जो 10 लाख रुपए प्राइस मनी मिली थी, उसी से उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी। बता दें कि कपिल करीब 9 लाफ्टर चैंलेंज के विनर रह चुके है।
बात उनकी लाइफस्टाइल की करें तो वह एक लग्जरी और रॉयल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते है। कपिल के साथ करीब 276 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
रिपोर्ट्स की मानें को कपिल शर्मा महीने में करीब 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेते है और उनकी सालाना इनकम लगभग 32 करोड़ रुपए है। जहां वह एक एपिसोड का करीब 70-80 लाख रुपए चार्ज करते है, वहीं, वे ब्रांड एंड्रोसमेंट्स से भी करोड़ों की कमाई करते हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का मुंबई के पॉश एरिया में आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके अलावा उनकी कुछ स्टेट में भी प्रॉपर्टीज हैं। उन्होंने दिसंबर 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। कपल के 2 बच्चे एक बेटा-एक बेटी है।
कपिल शर्मा को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास Range Rover, Mercedes Benz, Evoque SD4, Volvo XC 90 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। वहीं, उनके पास एक लग्जरी कस्टमाइज वैनिटी वैन है, जो अंदर से दिखने में किसी शानदान अपार्टमेंट से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें
पति की मौत के बाद ऐसी हाई-फाई लाइफ जीती थी सोनाली फोगाट, ग्लैमर की थी दीवानी, 10 PHOTOS
कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी
70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश
अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें
कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं