- Home
- Religion
- Spiritual
- मकर संक्रांति पर करें राशि अनुसार ये उपाय, कम हो सकती हैं आपकी लाइफ की परेशानियां
मकर संक्रांति पर करें राशि अनुसार ये उपाय, कम हो सकती हैं आपकी लाइफ की परेशानियां
- FB
- TW
- Linkdin
मेष- जरूरतमंदों को तिल-गुड़, अन्न और वस्त्रों का दान करें।
वृष- इस दिन तांबे के लोटे में तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। चावल और चीनी का दान करें।
मिथुन- जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। मूंग की दाल दान करें।
कर्क- गरीबों को चावल-मिश्री और तिल का दान दें। गाय को रोटी खिलाएं।
सिंह- तिल, गुड़, गेहूं का दान करें। जरूरतमंदों बच्चों को पुस्तक, पेन आदि पढ़ाई की चीजों का दान करें।
कन्या- पानी में लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें।
तुला- किसी योग्य ब्राह्मण को सफेद चंदन, दूध और चावल का दान करें।
वृश्चिक- किसी मंदिर में तांबे के बर्तन का दान करें। गरीबों को कंबल, चावल व खिचड़ी दान करें।
धनु- पानी में हल्दी, केसर, पीले फूल तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। चने की दाल और हल्दी का दान करें।
मकर- तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। तिल के तेल का दान आवश्यक है।
कुंभ- तेल और तिल का दान दें। साथ ही शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं।
मीन- हल्दी, केसर, पीले फूल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। सरसों, केसर का दान करें।