मंगल के अशुभ फल से बचना चाहते हैं तो 26 मई को करें ये आसान उपाय
| Published : May 25 2020, 03:23 PM IST
मंगल के अशुभ फल से बचना चाहते हैं तो 26 मई को करें ये आसान उपाय
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
मंगल के अशुभ फल से बचने के लिए अंगारक चतुर्थी पर हनुमानजी की पूजा करें। हो सके तो सुंदरकांड का पाठ भी करें। संभव हो तो ये उपाय प्रति मंगलवार को करें।
26
अंगारक चतुर्थी से शुरू कर प्रत्येक मंगलवार को बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं। इससे मंगल का अशुभ फल कम हो सकता है।
36
मसूर की दाल का दान करें या नदी में प्रवाहित करें। मंगलवार को मसूर की दाल खाने से बचें।
46
किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर मंगल का रत्न मूंगा धारण करें। अंगूठी के लिए तांबे का उपयोग करें, क्योंकि ये मंगल की धातु है।
56
अंगारक चतुर्थी की सुबह स्नान आदि करने के बाद मंगलदेव की पूजा करें और रुद्राक्ष की माला से ऊं अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करें।
66
अंगारक चतुर्थी पर किसी मंदिर में लाल रंग का झंडा दान करें। इससे भी मंगल दोष में कमी आ सकती है।