सावन में गुरुवार और एकादशी का योग 16 जुलाई को, ये उपाय करने से होगा फायदा
| Published : Jul 14 2020, 01:46 PM IST
सावन में गुरुवार और एकादशी का योग 16 जुलाई को, ये उपाय करने से होगा फायदा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
1. एकादशी पर भगवान विष्णु को पीतांबर यानी पीले वस्त्र, पीले फूल व पीले फल जैसे आम, केले आदि अर्पित करें।
25
2. एकादशी पर किसी विष्णु या श्रीकृष्ण मंदिर में पीली ध्वजा यानी झंडे का दान करें।
35
3. इस दिन ब्राह्मणों को घर बुलाकर भोजन करवाएं। भोजन में केसर मिश्रित खीर बनवाएं। इसके बाद उन्हें दक्षिणा देकर ससम्मान विदा करें।
45
4. अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो केसर मिश्रित दूध से विष्णु-लक्ष्मी प्रतिमा का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तो और भी शुभ रहेगा।
55
5. एकादशी पर भगवान विष्णु को मोर पंख का मुकुट और बांसुरी अर्पित करें। इससे भी आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।