सावन में गुरुवार और एकादशी का योग 16 जुलाई को, ये उपाय करने से होगा फायदा
उज्जैन. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी 16 जुलाई, गुरुवार को है। गुरुवार पर एकादशी का योग बहुत ही शुभ माना जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, सावन में गुरुवार और एकादशी के योग पर कुछ आसान उपाय करने से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं। जानिए इस दिन कौन-से उपाय आप कर सकते हैं…
- FB
- TW
- Linkdin
1. एकादशी पर भगवान विष्णु को पीतांबर यानी पीले वस्त्र, पीले फूल व पीले फल जैसे आम, केले आदि अर्पित करें।
2. एकादशी पर किसी विष्णु या श्रीकृष्ण मंदिर में पीली ध्वजा यानी झंडे का दान करें।
3. इस दिन ब्राह्मणों को घर बुलाकर भोजन करवाएं। भोजन में केसर मिश्रित खीर बनवाएं। इसके बाद उन्हें दक्षिणा देकर ससम्मान विदा करें।
4. अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो केसर मिश्रित दूध से विष्णु-लक्ष्मी प्रतिमा का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तो और भी शुभ रहेगा।
5. एकादशी पर भगवान विष्णु को मोर पंख का मुकुट और बांसुरी अर्पित करें। इससे भी आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।