धन लाभ और अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आज शुभ योग में करें ये आसान उपाय
उज्जैन. आज (24 जून, गुरुवार) ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा है। धर्म ग्रंथों में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी बन रहा है। गुरुवार को पूर्णिमा तिथि होने से ये दिन और भी शुभ बन गया है। इस दिन किए गए दान, उपवास और उपाय का अक्षय फल मिलता है। इस दिन किए जाने वाले कुछ उपाय इस प्रकार हैं…
- FB
- TW
- Linkdin
चंद्रमा को दें अर्घ्य
पूर्णिमा की रात चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को खीर का अर्घ्य देना चाहिए और इस दौरान चंद्रमा के मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। मान्यता है कि इससे आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर होने लगती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है।
धन लाभ के लिए
पूर्णिमा तिथि पर 11 कौड़ियां लेकर एक लाल कपड़े में रखकर मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और कौड़ियों पर हल्दी या केसर से तिलक करें। इसे अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
इच्छा पूर्ति के लिए
यदि आपके मन में किसी प्रकार की कोई इच्छा है तो ज्येष्ठ पूर्णिमा पर चंद्रदेव की पूजा करने के साथ ही दूध में शहद और चंदन मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
पीपल को जल चढ़ाएं
ज्येष्ठ पूर्णिमा की सुबह पीपल के वृक्ष पर कुछ मीठा अर्पित कर जल अर्पित करना चाहिए। इससे आपके जीवन की समस्याएं दूर होती हैं साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।