- Home
- Religion
- Spiritual
- तंत्र और ज्योतिष उपायों के लिए खास है होली की रात, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये आसान उपाय
तंत्र और ज्योतिष उपायों के लिए खास है होली की रात, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये आसान उपाय
- FB
- TW
- Linkdin
1. होलिका दहन की रात 12 बजे किसी पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं। पीपल की सात परिक्रमा करें। इस उपाय से भाग्य की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
2. होलिका दहन की रात को किसी मंदिर में देवी-देवताओं को गुलाल चढ़ाएं और परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।
3. होलिका दहन की को स्नान आदि के बाद किसी शिव मंदिर जाएं। एक पान पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवजी को चढ़ाएं। शाम को शिवलिंग के पास दीपक जलाएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
4. होली की रात एक काला कपड़ा लें, उसमे काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें। इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डालें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।
5. अगर किसी पर बुरी नजर का असर हो तो उसके ऊपर से 7 बार नारियल घूमाकर होलिका दहन में डाल दें।