- Home
- Religion
- Spiritual
- कड़ी मेहनत के बाद भी नही मिल रही सफलता तो करें ये आसान उपाय, मिल सकता है किस्मत का साथ
कड़ी मेहनत के बाद भी नही मिल रही सफलता तो करें ये आसान उपाय, मिल सकता है किस्मत का साथ
- FB
- TW
- Linkdin
1. रोज सुबह हथेलियों का दर्शन करें
सुबह जल्दी उठकर अपनी दोनों हथेलियों का दर्शन करें। हथेलियों के दर्शन के साथ ही अपने इष्टदेव का ध्यान करें। दर्शन करने के बाद दोनों हथेलियों को चेहरे पर फेर लें। यदि आप चाहें तो इस मंत्र का जप भी कर सकते हैं।
कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती।
करमूले तू गोविन्द: प्रभाते कर दर्शनम्॥
2. शिवलिंग पर चढ़ाएं काले तिल और बिल्व पत्र
यदि आप बीमारियों और असफलताओं से परेशान हो चुके हैं तो अब से हर रोज यह उपाय करें। हर रोज सुबह-सुबह तांबे के लोटे शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। इसके बाद काले तिल और बिल्व पत्र अर्पित करें। काले तिल अर्पित करने से पुरानी पीड़ा से मुक्ति मिलती है और बिल्व पत्र अर्पित करने से शिवजी भक्त की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
3. हनुमानजी को चढ़ाएं ये चीजें
बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को बनारसी पान अर्पित करें। सिंदूर, चमेली का तेल और लाल कपड़ा भी अर्पित करें। चने का प्रसाद चढ़ाएं। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
4. पीपल की पूजा करें
कुंडली में शनि या राहु-केतु से संबंधित दोष होने पर हर शनिवार पीपल की पूजा करनी चाहिए। पीपल को जल चढ़ाएं, अक्षत, कुमकुम, पुष्प-हार, प्रसाद आदि अर्पित करें। पूजन के साथ ही वृक्ष की सात परिक्रमा करें। ऐसा माना जाता है कि पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और जो पीपल की पूजा करते हैं, उन्हें सभी देवताओं की कृपा मिलती है। इससे शनि और राहु-केतु के दोष भी दूर होते हैं।