- Home
- Religion
- Spiritual
- Mahashivratri 2022: शिवजी के इस मंत्र से मौत भी दूर भागती है, ये 4 मंत्र भी कम कर सकते हैं आपकी परेशानियां
Mahashivratri 2022: शिवजी के इस मंत्र से मौत भी दूर भागती है, ये 4 मंत्र भी कम कर सकते हैं आपकी परेशानियां
- FB
- TW
- Linkdin
ॐ अघोराय नम:, ॐ शर्वाय नम:, ॐ विरूपाक्षाय नम:, ॐ विश्वरूपिणे नम:, ॐ त्र्यम्बकाय नम:, ॐ कपर्दिने नम:, ॐ भैरवाय नम:, ॐ शूलपाणये नम:, ॐ ईशानाय नम:, ॐ महेश्वराय नम:
भगवान शिव के इन 10 नामों को बोलने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रतिदिन या प्रत्येक सोमवार को इन नामों का स्मरण करना चाहिए। महाशिवरात्रि पर भी इन नामों को बोलकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए।
ॐ ऊर्ध्व भू फट् । ॐ नमः शिवाय । ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय । ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा । ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः । ॐ नमो नीलकण्ठाय । ॐ पार्वतीपतये नमः । ॐ पशुपतये नम:
इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें। इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की हर इच्छा पूरी कर सकते हैं। महाशिवरात्रि पर इस मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है।
ओम तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।
ये रुद्र गायत्री मंत्र है। धर्म ग्रंथों में इसका विशेष मह्तव बताया गया है। इसका जाप करते समय कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। जीवन की हर तकलीफ इस मंत्र के जाप से दूर हो सकती है। महाशिवरात्रि पर भी इस मंत्र का जाप विशेष फलदाई है।
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
ये भगवान शिव को विशेष मंत्रों में से एक है। भगवान शिव की पूजा करते समय ये मंत्र जरूर बोलना चाहिए। इस मत्र के जाप करने से मानसिक शांति का अनुभव होता है। अगर आप किसी मुसीबत में हैं तो भी इस मंत्र का जाप आपके लिए फायेदमंद रहेगा।