आज हनुमान अष्टमी पर इस विधि से करें पूजा और व्रत, हो सकती है हर परेशानी दूर
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और हनुमानजी की पूजा विधि-विधान से करने पर आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। हनुमान अष्टमी पर इस विधि से करें पूजा…
- FB
- TW
- Linkdin
हनुमान अष्टमी का व्रत रखने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमानजी का स्मरण करें।
इसके बाद नहाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और विधिपूर्वक पूजा करें। हनुमान जी को शुद्ध जल से स्नान करवाएं। फिर सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं।
हनुमान जी को अबीर, गुलाल, चंदन और चावल चढ़ाएं। इसके बाद सुगंधित फूल और फूलों की माला चढ़ाएं, एवं नारियल चढ़ाएं।
फिर केवड़ा या अन्य सुगंधित इत्र लगाएं। इस तरह श्रद्धापूर्वक जो भी चढ़ाना चाहते हैं वो हनुमान जी को चढ़ाएं।
इसके बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें। नहीं कर पाएं तो श्रीराम नाम का ही जाप करें।
आखिरी में हनुमान जी को नैवेद्य लगाकर आरती करें और प्रसाद बांट दें।